Kanpur News: मृतक मनीष गुप्ता की पत्नी ने केडीए में ओएसडी का पदभार संभाला, जानें अब तक का अपडेट

Kanpur News: मृतक मनीष गुप्ता की पत्नी ने केडीए में ओएसडी का पदभार संभाल लिया है. वह ऑटो से केडीए पहुंची थीं. बता दें कि मनीष गुप्ता की गोरखपुर में 27 सितंबर की रात होटल चेकिंग के दौरान पुलिस ने बेरहमी से पिटाई की थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 12, 2021 5:39 PM
an image

Kanpur News: गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार हुए मनीष गुप्ता की मौत के बाद आज मंगलवार को उनकी पत्नी मीनाक्षी गुप्ता ने कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) में ओएसडी पद पर कार्यभार संभाल लिया है. मनीष गुप्ता की मौत के बाद कानपुर पहुंचे सीएम योगी ने मृतक मनीष की पत्नी मीनाक्षी से मुलाकात कर उनकी सभी मांगों को माना था. उन्हें आर्थिक सहायता के साथ ही सरकारी नौकरी देने का भी वादा किया था.

आपको बता दें कि 27 सितंबर की रात को गोरखपुर में पुलिस ने होटल चेकिंग के दौरान कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की बेरहमी से पिटाई की थी. पुलिस की बर्बरता से मनीष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक की पत्नी मीनाक्षी को आर्थिक सहायता के साथ ही सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी.

Also Read: Kanpur News: संजीत अपहरण कांड में CBI का एक्शन, परिवार की मांग पर लखनऊ में FIR दर्ज

मनीष गुप्ता की तेरहवीं के एक दिन पहले गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी और केडीए के अधिकारियों ने मृतक मनीष के घर जाकर उनकी पत्नी मीनाक्षी से मुलाकात की और नौकरी की औपचारिकता को पूर्ण करने के बाद ओएसडी पद के लिए नियुक्ति पत्र दिया था. वहीं, अधिकारियों ने मृतक मनीष गुप्ता की तेरहवीं संस्कार के बाद पत्नी मीनाक्षी को पदभार ग्रहण करने के लिए कहा था, जिसके बाद आज मीनाक्षी ने ऑटो से केडीए पहुंच कर ओएसडी पद का कार्यभार ग्रहण किया.

Also Read: Kanpur News: मनीष गुप्ता के हत्यारों को फांसी की सजा हो, आरोपी इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी के बाद परिजनों की मांग

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Exit mobile version