Kanpur News: विधानसभा के बाद अब एमएलसी चुनाव का बजेगा बिगुल, दावेदार ठोकने लगे ताल
Kanpur News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में टिकट को लेकर जिस तरह से खींचतान रही है. वही, अब एमएलसी चुनाव में भी दिखायी दे रही है. एक-एक सीट पर कई दावेदार सामने आने लगे हैं.
Kanpur News, MLC Elections in UP: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बाद अब एमएलसी चुनाव की भी तैयारियां तेज हो गई हैं. बताया जा रहा है कि 15 मार्च के बाद से इसकी कवायद शुरू हो जाएगी. कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में एमएलसी की चार सीटें हैं, जिसमें सिर्फ झांसी की सीट भारतीय जनता पार्टी के पास है, बाकी सीटों पर सपा का कब्जा है.
बता दें, कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में एलएलसी की सीट तीन जिलों को मिलाकर बनी है. जबकि तीन सीटों पर चार-चार जिले हैं. एक सीट पर कानपुर नगर, कानपुर देहात और फतेहपुर जिले आते हैं. वहीं, दूसरी सीट पर बांदा, चित्रकूट, महोबा और हमीरपुर, तीसरी सीट पर ललितपुर झांसी और जालौन और चौथी सीट पर औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद और कन्नौज जिले शामिल है.
Also Read: MLC Election 2022: अलीगढ़-हाथरस स्थानीय एमएलसी चुनाव के कार्यक्रम घोषित, 15 मार्च से नामांकन
टिकट को लेकर खींचतान
विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर जिस तरह से खींचतान रही है, वहीं, अब एमएलसी चुनाव में भी दिखायी दे रहा है. एक-एक सीट पर कई दावेदार सामने आने लगे हैं. इस चुनाव में जिन लोगों को मतदान का अधिकार है, उसमें सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्य ब्लॉक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्य औऱ प्रधान शामिल हैं.
Also Read: Kanpur Election Results 2022: कानपुर में 69 प्रत्याशियों की जमानत जब्त, सपा ने जीती इतनी सीटें
सपा-भाजपा में मुकाबला
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों को देखते हुए कांग्रेस और बसपा एमएलसी चुनाव में प्रत्याशी उतारेगी, फिलहाल ऐसा माहौल नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में भाजपा और सपा में सीधा मुकाबला देखने को मिल सकता है. अभी तक का रुझान रहा है कि प्रदेश में जिसकी सत्ता होती है, उसी पार्टी का एमएलसी चुना जाता है.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर