कानपुर में निकाय चुनाव की मतगणना के दौरान कई रंग देखने को मिले है.निकाय चुनाव के मैदान में उतरे कई प्रत्याशियों में जीत का जश्न देखने को मिला. जीत की खुशी में कुछ रोने लगे तो कोई पराजित होने के बाद इतना गुस्से में आ गया कि हंगामा खड़ा कर दिया. इस सभी के बीच कानपुर में अलग ही तश्वीर देखने को मिली है. यहां पर पार्षद का चुनाव जीतकर एक पत्नी ने अपने पति को शादी की 25वीं सालगिरह का गिफ्ट दिया.
बता दें कि कल यानी 13 मई को निकाय चुनाव के परिणाम घोषित हो रहे थे.उसी दिन कांग्रेस से पार्षद प्रत्याशी महिला की शादी की 25वीं वर्षगांठ थी. कानपुर के वार्ड नंबर- 97 से कांग्रेस की तरफ से पार्षद के पद पर तबस्सुम असीम ने जीत हासिल की. चुनाव जीतने के बाद वह अपने पति के साथ जीत का सर्टिफिकेट लेने मतगणना स्थल पर पहुचीं. नवनिर्वाचित पार्षद तबस्सुम ने कहा कि क्षेत्र के सारे काम करने में पीछे नहीं रहेंगी. पति भी इससे पहले पार्षद रह चुके है. सीट महिला होने के कारण चुनाव में वह खड़ा हो गईं. आज हमारी शादी की 25वीं सालगिरह भी है. तबस्सुम असीम के पति का कहना था कि शादी की सालगिरह के दिन पत्नी ने चुनाव में जीत हासिल शादी का तोहफा भी दे दिया है.
कानपुर में बेगमपुरवा वार्ड से जीत हासिल करने वाले सपा प्रत्याशी अकील शानू खुशी के मारे फूट-फूटकर रोने लगे. जैसे ही अकील को जीत की खबर लगी पहले तो उनको विश्वास नहीं हुआ. लेकिन बाद में जोर-जोर से रोने लगा, अकील ने यह चुनाव वार्ड 102 से जीता. बताया जा रहा है कि अकील पिछले 15 सालों से जीत के लिए संघर्ष कर रहे थे. अकील ने रोते हुए बताया कि बहुत संघर्ष के बाद जीत हासिल हुई है. अकील सानू ने बेगमपुरवा से सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराया था.अकील को मतगणना के बाद जब जीत का सिंबल दिया गया तो पहले विश्वास नहीं हुआ. बाद में वह फूट-फूटकर रोने लगे.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी