Kanpur News: कानपुर वासियों के लिए खुशखबरी है. कोरोना संक्रमण के दौरान पहले 50 और फिर 30 रुपये में बिकने वाला प्लेटफॉर्म टिकट शुक्रवार से 10 रुपये में मिलने लगा है. सभी जनरल टिकट काउंटर और ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से इसकी बिक्री होने लगी है. अभी तक सिटी साइड में ही जनरल टिकट बिक रहा था.
अनारक्षित श्रेणी की ट्रेनों के संचालन के साथ ही कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन की जनरल टिकट विंडो चालू हुई है. अब सभी ट्रेनें पूर्व नाम और नम्बर से चलने लगी है. ऐसे में कोविड स्पेशल ट्रेनों का दर्जा खत्म हो गया है. जनरल और प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री के लिए सिटी साइड में दो विंडो और चार एटीवीएम मशीन चल रही है.
Also Read: Kanpur News: क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मियों ने की ‘डकैती’, कोर्ट के आदेश के बाद 8 आरोपियों पर FIR
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 10 रुपये का प्लेटफॉर्म टिकट बिकना शुक्रवार से शुरू हुआ है. पहले दिन ही शाम तक 400 से ज्यादा प्लेटफॉर्म के टिकट बिके.
Also Read: Kanpur News: चुनाव से पहले बीजेपी का हाईटेक ऑफिस, ई-लाइब्रेरी के साथ ऐसी आधुनिक सुविधाएं
(रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर)