Kanpur News: ट्रिपल मर्डर के आरोपी डॉक्टर का गंगा में मिला शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुले कई रहस्य
कानपुर के ट्रिपल मर्डर केस में मृत डॉक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कई खुलासे हुए हैं.
Kanpur News: कानपुर में एक डॉक्टर ने बेटी, बेटे और पत्नी की हत्या कर दी थी, घटना को अंजाम देने के बाद डॉक्टर सुशील कुमार ने भी अटल घाट पर गंगा में कूदकर आत्महत्या कर ली थी. डॉक्टर का 10 दिन के बाद रविवार को सिद्धनाथ घाट पर शव मिला था. सोमवार को हुए पोस्टमार्टम में गंगा में डूबने से डॉक्टर की मौत की पुष्टि हुई है.
डॉक्टर ने गंगा में कूदकर की आत्महत्या
दरअसल, मामला कानपुर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के इंद्रा नगर स्थित डीविनिटी होम्स अपार्टमेंट स्थित एक फ्लैट में रहने वाले डॉक्टर और उनकी बेटी, बेटे और पत्नी की मौत से जुड़ा है. पोस्टमार्टम के दौरान बताया कि शव लगभग 10 दिन पुराना है, जिससे पुलिस ने आशंका जताई हैं कि डॉक्टर ने हत्याकांड के दिन ही गंगा में कूदकर आत्महत्या की है.
डॉक्टर ने की बेटे-बेटी और पत्नी की हत्या
3 दिसंबर को डिप्रेशन के चलते डॉक्टर ने बेटे, बेटी और पत्नी की चाय में नींद की गोली मिलाकर निर्मम हत्या कर दी थी. घटना के बाद आरोपी डॉक्टर मौके से फरार हो गया था, जिसकी पुलिस लगातार तलाश में जुटी थी. डॉक्टर का शव चकेरी स्थित सिद्घनाथ घाट पर गंगा में मिला था, आरोपी डॉक्टर तलाशी के दौरान जेब में दवाई का पत्ता मिला था, जिसमें कोई दवाई की गोली नहीं थी.
नींद की गोली खाकर दी जान
मामले में पुलिस ने आशंका जताई थी कि, आरोपी डॉक्टर ने बेटे, बेटी और पत्नी को नींद की दवा खिलाने के बाद घटना को अंजाम दिया था और खुद भी नींद की दवा खाकर गंगा में कूद गया, जिससे वह तड़प न पाए और आसानी से मौत हो जाए.
अब पुलिस का अगला कदम क्या होगा
आरोपी डॉक्टर की पत्नी चंद्रप्रभा के परिजनों ने आरोप लगाया था कि डॉक्टर आत्महत्या नहीं कर सकता, उसने सोची समझी साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया है. परिजनों का कहना है कि अगर डॉक्टर डिप्रेशन में था तो, उसने कभी जाहिर क्यों नहीं किया. पुलिस ने अब शव का डीएनए टेस्ट कराने की बात कही है, जिससे यह पता लग सकेगा कि क्या डॉक्टर पत्नी पर शक करता था. फिलहाल, सोमवार को डॉक्टर के शव का भैरोघाट शव दाह ग्रह मे अंतिम संस्कार कर दिया गया.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी