Loading election data...

Kanpur News: विधायक जी को मनाने के लिए दौड़ पड़े एसपी साहब, वीडियो हो रहा वायरल

Kanpur News: कानपुर में बीजेपी विधायक के पीछे एसपी के दौड़ने का वीडियो वायरल हो रहा है. विधायक दलित व्यक्ति की हत्या मामले में पुलिस की कार्रवाई से नाराज थे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2021 10:04 PM
an image

Kanpur News: बीजेपी विधायक भगवती प्रसाद सागर के पीछे-पीछे कानपुर आउटर के कप्तान का दौड़ने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, कानपुर आउटर के चौबेपुर थाना क्षेत्र में एक दलित युवक की पुलिस के सामने पिटाई से मौत हो गई थी. वहीं, युवक की पिटाई की रिपोर्ट में धारा 302 न लगने से नाराज विधायक को कप्तान साहब समझाने के लिए दौड़ पड़े लेकिन विधायक जी ने उनकी एक न सुनीे और अपनी जिद पर अड़े रहे.

चौबेपुर थाना क्षेत्र के पनऊ पूर्वा गांव में सोमवार की देर रात पड़ोसियों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. दरअसल, पीड़ित अपने घर पर लेटा हुआ था. तभी पड़ोस के कुछ दबंग युवकों ने धारदार हथियार से उसके परिवार पर हमला कर दिया और घर पर लेटे बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या कर दी. वहीं, दबंग युवक घर की चार दिवारीफांद कर घर पर सो रही महिलाओं पर भी हमला करना शुरू कर दिये. हमले में घर की कई महिलाएं भी घायल हो गईं. वहीं, पड़ोस के रहने वाले युवक ने पुलिस को सूचना दी.

Also Read: Kanpur News : दिवाली से पहले कानपुर में ट्रैक पर दौड़ने लगी मेट्रो, यहां देखें ट्रायल का पूरा वीडियो

पीड़ित का आरोप है कि हल्का इंचार्ज दारोगा गोपीकिशन मौके पर पहुंच कर पूरी घटना देखते रहे. दबंग युवक पुलिस के सामने पीटते रहे, जिससे मेरे पिता की जान चली गई. जब संवाददाता ने चौबेपुर पुलिस से मर्डर जैसी घटना की जानकारी करनी चाही तो चौबेपुर पुलिस ने कहा कि उसे मामले की जानकारी ही नहीं है. दबंगों के खौफ से देर रात से सुबह तक घायल घर पर ही कैद रहे. सुबह ग्रामीण घायलों को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे और इलाज के लिए भर्ती कराया. यहां मंगलवार सुबह पीड़ित की अस्पताल में मौत हो गई.

Also Read: Kanpur News: कानपुर में जीका वायरस का पहला मामला आया सामने, एयरफोर्स कर्मचारी मिला संक्रमित

घटना की जानकारी होते ही एसपी आउटर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. क्षेत्रीय विधायक भगवती प्रसाद सागर ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर परिजनों से बात की. विधायक से परिजनों ने पुलिस पर हत्या की धारा पर मुकदमा दर्ज न करने का आरोप लगाया, जिससे गुस्साए विधायक जी ने एसपी अष्टभुज सिंह से केस में धारा 302 बढ़ाने के लिए कहा.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें कप्तान साहब विधायक जी को समझाने के लिए दौड़ लगाते रहे और विधायक जी धारा बढ़ाने की जिद पर अड़े रहे. एसपी आउटर ने मामले में आरोपी चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है और विभागीय जांच शुरू कर दी है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Exit mobile version