Kanpur News: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न कोर्सों में प्रवेश लेने के लिए 30 अक्टूबर को छात्रों के पास अंतिम मौका है. जिन छात्रों ने WRN करवाया है, वे विश्वविद्यालय में 104 कोर्स में सीधे प्रवेश ले सकते हैं. विश्वविद्यालय में अधिकतर कोर्सों में सीटें खाली है. इंस्टिट्यूट ऑफ फाइन आर्ट, मास कम्युनिकेशन समेत कई कोर्सो में सीटें खाली हैं. विश्वविद्यालय की वेबसाइट में जाकर इच्छुक विद्यार्थी कोर्स देखकर सीधे प्रवेश ले सकते हैं.
मीडिया प्रभारी डॉ विवेक सचान ने बताया कि पाठ्यक्रम की न्यूनतम अहर्ता विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है. इस बार बीए ऑनर्स जैसे कोर्स की भी शुरुआत हो गई है. विद्यार्थी शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ विभाग में पहुंच कर स्पॉटकॉउंसलिंग करवा सकते हैं.
Also Read: Kanpur News: पहाड़ों पर भारी बारिश के बाद गंगा उफान पर, कानपुर में रेड अलर्ट से ऊपर पहुंचा जल स्तर
रिपोर्ट- आयुष तिवारी