Kanpur News: GSVM मेडिकल कॉलेज में बनेगा जीका वायरस जांच केंद्र, दिल्ली के डॉक्टरों ने लैब का किया निरीक्षण

Kanpur News: कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलज में जीका वायरस का जांच केंद्र बनाया जाएगा. दिल्ली से आई विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने लैब का निरीक्षण किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2021 4:49 PM
an image

Kanpur News: कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में अब जल्द ही जीका जांच सेंटर बनेगा. मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी विभाग में जांच सेंटर बनाया जाएगा. दिल्ली से आई विशेषज्ञों की टीम ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. संजय काला ने विशेषज्ञों से सेंटर बनाए जाने के लिए जरूरतें पूछीं और इनका विवरण उपलब्ध कराने को कहा. इसके बाद विशेषज्ञों और प्राचार्य ने माइक्रोबायोलॉजी लैब का निरीक्षण किया.

मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. काला का कहना है कि जीका संक्रमण से गर्भवती महिलाओं को ज्यादा खतरा है. गर्भस्थ शिशुओं में जीका वायरस के संक्रमण का सबसे बड़ा खतरा होता है. क्योंकि यह संक्रमण अगर मां को हो गया तो इसका संक्रमण आसानी से शिशु के शरीर में पहुंच जाता है.

Also Read: Kanpur News: कानपुर में जीका वायरस का पहला मामला आया सामने, एयरफोर्स कर्मचारी मिला संक्रमित

इसके बाद वायरस शिशु के न्यूरो सिस्टम को प्रभावित कर देता है. इसके प्रभाव से बच्चे का सिर छोटा हो जाता है. कोशिकाएं नहीं बन पाती और उसके स्पाइनल कॉर्ड में सूजन आ जाती है, जिससे उसका मस्तिष्क प्रभावित होता है. प्राचार्य ने टीम से जीका जांच किट उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है.

Also Read: Zika Virus: कानपुर में जीका वायरस मिलने से लखनऊ तक हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग ने दिया ये सख्त निर्देश

रिपोर्ट: आयुष तिवारी, कानपुर

Exit mobile version