profilePicture

Kanpur: गैंगेस्टर विकास दुबे की 67 करोड़ की संपत्ति होगी सीज, दो प्लॉट किए गए सील

Kanpur News: कानपुर के डीएम नेहा शर्मा की कोर्ट ने एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे की सभी 67 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त करने के आदेश दिए थे. आदेश के बाद बिल्हौर तहसील की 10 संपत्तियों और वाहनों को सोमवार को सील किया जा चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2022 6:44 PM
an image

Kanpur News: बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे की संपत्तियों को जब्त करने की कार्यवाही शुरू हो गई है. विकास दुबे ने काली कमाई से 67 करोड़ रुपए की संपत्ति बनाई थी. जिस पर आज प्रशासन ने विकास दुबे की 5 संपत्तियों को सील करने की कार्यवाही शुरू कर दी है. बता दें कि विकास दुबे की शास्त्री नगर, मिर्जापुर, कल्याणपुर कलां और काकादेव में संपत्तियों को सीज किया जा रहा है.

विकास दुबे के 2 प्लाट हुए सील

विकास दुबे की संपत्तियों पर पुलिस और प्रशासन का चाबुक चलना शुरू हो चुका है. तहसीलदार बिल्हौर के मुताबिक कल्याणपुर में स्थित गाटा संख्या 35 में 1742 और 1266 वर्ग मीटर के 2 खाली प्लॉट सील किए गए है. दोनों ही प्लॉट विकास दुबे के नाम पर रजिस्टर्ड हैं.बता दें कि तहसीलदार बिल्हौर लक्ष्मी नारायण बाजपेई ने बताया कि उन्हें संपत्तियों का रिसीवर बनाया गया है. कानपुर नगर तहसील की टीमों ने कानपुर नगर में 5 संपत्तियों को चिन्हित किया है. नाप-जोख हो चुकी है. आज पीएसी और करीब आधा दर्जन थानों की फोर्स के साथ संपत्तियों को सील करने की कार्यवाही की जाएगी.

Also Read: प्रयागराज का करोड़पति स्वीपर! मांग कर चलाता था काम, बैंक में 70 लाख रुपये…जानिए पूरी कहानी

डीएम नेहा शर्मा की कोर्ट ने एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे की सभी 67 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त करने के आदेश दिए थे. आदेश के बाद बिल्हौर तहसील की 10 संपत्तियों और वाहनों को सोमवार को सील किया जा चुका है. आज सील की जाने वाली संपत्तियां ज्यादातर खाली हैं. वहीं शास्त्री नगर स्थित मकान में लोग रहते हैं.सभी को हटाकर संपत्ति को सील किया जाएगा.

काली कमाई से लखनऊ और कानपुर में बनाई सम्पति

विकास दुबे ने अपनी काली कमाई से लखनऊ और कानपुर देहात में कई संपत्तियां हैं. कुछ संम्पति को सील किया जा चुका है, बची हुई इन संपत्तियों को भी सील किया जाएगा. हालांकि संपत्ति को लेकर नोटिस भी भेजा जा चुका है. बता दें कि 2-3 जुलाई 2020 की रात को बिकरू गांव में विकास दुबे और उसके साथियों ने 8 पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने 9 जुलाई को उसे एनकाउंटर में ढेर कर दिया था.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version