Kanpur News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मंदिर से मूर्तियां चुराने वाले छह शातिरों को किया गिरफ्तार

कुछ दिन पहले कमालपुर गांव में चोरों ने ठाकुर मंदिर से भगवान की सात मूर्तियां चोरी कर ली थी. जिस पर कमालपुर गांव निवासी चंद्रजीत ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने टीम गठित करके चोरी के मामले का खुलासा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2021 9:04 PM

Kanpur News: कानपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. चोरों के खिलाफ अभियान के दौरान महाराजपुर पुलिस ने नर्वल मोड़ से छह चोरों को पकड़ा. पुलिस ने गिरफ्तार चोरों की शिनाख्त पुष्पेंद्र, अंकित सिंह, रवि प्रताप, अवधेश, लक्ष्मी साहू और रितु साहू (दोनों सगी बहनें) के रूप में की है. चोरों से पास से एक एसयूवी भी बरामद की गई है. पुलिस की कार्रवाई के दौरान तीन चोर भागने में सफल रहे.

कुछ दिन पहले कमालपुर गांव में चोरों ने ठाकुर मंदिर से भगवान की सात मूर्तियां चोरी कर ली थी. जिस पर कमालपुर गांव निवासी चंद्रजीत ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने टीम गठित करके चोरी के मामले का खुलासा किया.

पुलिस ने ताया कि पकड़े गए गिरोह में शामिल दो सगी बहन पहले मंदिर में जाकर रेकी करती थी. वो मंदिर में स्थापित कीमती मूर्तियों की फोटो गिरोह के सदस्यों को भेजती थी. इसके बाद गिरोह के अन्य सदस्य मौका पाकर मूर्तियां चुरा लेते थे. इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस फरार चोरों की तलाश कर रही है.

(रिपोर्ट:- आयुष तिवारी, कानपुर)

Also Read: यूपी चुनाव: कानपुर की पांच सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी AIMIM, जानें असदुद्दीन ओवैसी की रणनीति

Next Article

Exit mobile version