कानपुर में दो घंटे में ही जिंदा हो गया मृतक! पुलिस ने की एक गलती और परिवार में मच गया कोहराम
Kanpur News: कानपुर पुलिस की लापरवाही से एक परिवार में कोहराम मच गया. बता दें कि बुधवार को कुछ पुलिसकर्मियों रामनगर निवासी अजय पांडे के घर उनके सुसाइड की जानकारी परिजनों को दी. कुछ घंटे बाद अजय ने फोन करके सबको सच्चाई बतायी.
Kanpur News: कानपुर पुलिस की लापरवाही से एक परिवार में कोहराम मच गया. बता दें कि बुधवार सुबह कुछ पुलिसकर्मी रामनगर निवासी अजय पांडे के घर पहुंचे और उनके सुसाइड की जानकारी परिजनों को दी. सुसाइड की सूचना पर घर मे कोहराम मच गया. परिजनों को इस खबर पर विश्वास नहीं हुआ और उन्होंने अजय पांडे के मोबाइल पर फोन किया पर बात नहीं हो पायी. जिसके बाद परिजनों को भी इस बात पर यकीन हो गया और इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी श्रद्धांजलि देने के मैसेज चलने लगे.
वहीं 2 घंटे के बाद जब अजय ने परिजनों को कॉल किया तो इस बात की सच्चाई सबके सामने आयी. अजय ने परिजनों को बताया कि वह मीटिंग में थे, इसलिए फोन नहीं उठा सके. दरअसर, यह सब गलतफहमी में हुआ था। नाम एक होने से पुलिस ने गलत पते पर आत्महत्या की सूचना दे दी थी. बताते चलें कि रामनगर, मंधना के रहने वाले अजय पांडे एक प्राइवेट सर्वे कंपनी में जॉब करते हैं.जिस कारण वह अक्सर घर से बाहर रहते है. बुधवार को वह कंपनी के काम से आउट ऑफ स्टेशन थे.
मीटिंग में होने के कारण नही उठी कॉल
वहीं बुधवार की सबुह अचानक एक दरोगा और सिपाही उनके घर पहुंचे. डोर बेल बजाई तो उनका छोटा बेटा अंजनी पांडे बाहर निकला. इस पर पुलिस ने उसे बताया कि तुम्हारे पिता अजय पांडे ने कल्याणपुर में आत्महत्या कर ली है. यह सुनते ही अंजनी सदमें में चला गया. वहीं अजय के बेटे अंजनी ने जब फोन किया तो उनका फोन नही उठा. जिसके बाद परिजनों ने अत्महत्या की बात को सच मान लिया. देखते ही देखते आस पास के लोगो को भीड़ लगने लगी.लेकिन इसी बीच 2 घण्टे के बाद अजय का कॉल आया तब अजय ने बताया कि वो मीटिंग में थे इस लिए फोन नही उठा पाए फ्री होकर के कॉल बैक किया है.अजय के बेटे अंजनी ने उन्हें पूरा मामला बताया.
Also Read: Bareilly: मुसलमानों के जज्बातों से न खेलें- ज्ञानवापी विवाद पर बरेली के सलमान मियां ने दिया बड़ा बयान
व्हाट्सएप पर आने लगे श्रद्धांजलि के मैसेज
अजय की आत्महत्या करने की जानकारी होने पर 2 घण्टे तक मातम छाया रहा .आसपास के लोग एकत्रित हो गए.व्हाट्सएप में भी अजय के चाहने वाले श्रद्धांजलि के मैसेज और स्टेटस लगाने लगे.2 घन्टे बाद जब सच्चाई निकल कर आई तो परिजनों औऱ चाहने वालो ने राहत की सांस ली.साथ व्हाट्सएप से मैसेज डिलीट किये गए.
दरअसल, हुआं यह था कि उस दिन कल्याणपुर में किराए पर रहने वाले अजय पांडे नाम के किसी दूसरे व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गई थी.कंट्रोल रूम से ये मैसेज चला तो जानकारी हासिल कर मंधना पुलिस को सूचना दे दी गई कि उनके इलाके में रहने वाले अजय पांडे ने सुसाइड की है. हलांकि, कल्याणपुर में जिस व्यक्ति की मौत हुई, उसका ससुराल भी मंधना में था. पुलिस ने लापरवाही बरतते हुए गलतफहमी में इन अजय पांडे के घर पर गलत सूचना दे दी थी.
पुलिस की हुई गलतफहमी
बिठूर थाने में तैनात दिवान रामनरेश यादव ने बताया कि अजय पांडे नाम के व्यक्ति के सुसाइड करने की सूचना मिली थी.पता चला कि उसकी ससुराल रामनगर में है. इस पर वहां जाकर पता किया तो गांव वालों ने दूसरे अजय पांडे के यहां भेज दिया. नाम एक होने से कंफ्यूजन हो गया था. बाद में हकीकत पता चली तो स्थिति साफ हुई.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी