Kanpur News: बैंक अफसरों ने ही लॉकरों से गायब किए थे ग्राहकों के जेवरात, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
Kanpur News:आपको बता दे कि कानपुर के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की कराची खाना शाखा में रखे जेवरात गायब होने की कई घटनाएम सामने आयीं थी. जिसके बाद ग्राहकों ने बैंत मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. वहीं एफआईआर दर्ज कराने के बाद पुलिस ने बैंक मैनेजर और लॉकर इंचार्ज समेत 4 लोगो को हिरासत में लिया है.
Kanpur News: कानपुर में पुलिस ने सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के 9 लॉकरों से जेवरात चोरी होने के मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने मामले में बैंक मैनेजर (Bank Manager) सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि, फरार चल रहे बैंक के लॉकर इंचार्ज की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है. बता दें कि बैंच लॉकर से चोरी का खुलासा तब हुआ जब पिछले 22 दिनों में एक-एक करके 9 बैंक ग्राहक अपने बैंक लॉकर में रखे सामान को चेक करने पहुंचे. लेकिन, जैसे ही उन्होंने लॉकर खोले उनके होश उड़ गए.
आपको बता दे कि कानपुर के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की कराची खाना शाखा में रखे जेवरात गायब होने की घटनाओं का सिलसिला जारी था. जिसके बाद ग्राहकों ने फीलखाना थाने में बैंक प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. वहीं एफआईआर दर्ज कराने के बाद पुलिस ने बैंक मैनेजर और लॉकर इंचार्ज समेत 4 लोगो को हिरासत में लिया है. लेकिन मैनेजर ने वारदात नही कबूली है. वही जब शनिवार की मैनेजर को जब मीडिया के सामने पेश किया तो उसने आरोपो को गलत बताकर जाँच करने की मांग की है.
Also Read: नोएडा के Twin Tower में थोड़ी देर में होगा टेस्ट ब्लास्ट, आसपास के लोगों को घरों में रहने की सलाह
आपको बता दे कि पुलिस ने मात्र करोड़ो की चोरी में महज 20 लाख के जेवर ही दिखाए है. 9 ग्राहकों में ये गहने किसके के है इसकी पुष्टि के लिए ग्रहकों से पहचान भी नही कराई गई.पुलिस चारों आरोपियों को जेल भेज कर उन्हें रिमांड में लेकर माल बरामदगी का प्रयास कर रही है. वही पूरे मामले में डीसीपी ईस्ट प्रमोद तिवारी ने दावा किया है कि पुलिस ने मिस्त्री चंद्रप्रकाश की निशानदेही पर एक सराफ के पास से 342 ग्राम सोने के गहने जिसमे 11 चूड़ियां,5 अंगूठी, कान के 3 टॉप्स 4 चैन,4 हार ,3 ब्रेसलेट बरामद किए है जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये है ये गहने चंद्रप्रकाश ने उसे बेचे थे.हालांकि गहने किसके है इस संबंध में पुलिस जवाब नही दे सकी है.
लालच ने बनाया चोर
लॉकर लूट का मास्टरमाइंड बैंक मैनेजर रामप्रसाद बीते 33 सालों से सेंट्रल बैंक की अलग अलग शाखाओं में काम कर चुका है वह करीब 1 साल से फीलखाना शाखा था उसके फंड ,पेंशन मद ने 50 लाख से अधिक रुपये है इसके बाद भी अमीर बनने के चक्कर ने चोर बन गया. वही आरोपी बैंक मैनेजर की सैलरी 1 लाख 25 हजार रुपये है तो लॉकर इंचार्ज शुभम की सैलरी भी एक लाख 10 हजार रुपये के करीब है लालच में पड़कर दोनो ने लॉकर लूट डाले. वही सूत्रों के मुताबिक दोनो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते थे.दोनो देश के बड़े बड़े रहिशों जैसे होने की बात भी किया करते थे.
मैनेजर समेत 4 जाएंगे आज जेल
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की फीलखाना शाखा में तैनात लॉकर इंचार्ज शुभम मालवीय का पुलिस अभी तक पता नही लगा पाई है.वही तत्तकालीन बैंक मैनेजर रामप्रसाद समेत 4 लोगो को पुलिस आज जेल भेजेगी. आपको बता दे कि बैंक के अन ऑपरेट 29 लॉकरों को तोड़ने की प्रक्रिया के दौरान दादानगर सेवाग्राम कॉलोनी के रहने वाले बैंक मैनेजर राम प्रसाद व लॉकर इंचार्ज शुभम ने लॉकर तोड़ने वाले अधिकृत मिस्त्री चंद्रप्रकाश की मदद से ऑपरेट किये जा रहे 9 लॉकरों को तोड़कर उनमें रखे सोने के गहने पार कर दिए वही पुलिस ने बैंक मैनेजर, लॉकर इंचार्ज ,मिस्त्री अम्बेडकर नगर निवासी चंद्रप्रकाश, दरोगा चौराहा निवासी करनराज परमट निवासी राकेश को गिरफ्तार करके घटना का खुलासा किया गया है.सभी को आज जेल भेजा जाएगा.