गर्मियों में करना चाहते हैं कानपुर से लेह-लद्दाख की सैर, IRCTC लाया है शानदार पैकेज, जानें पूरी डिटेल

यूपीः कानपुर से लेह लद्दाख अब यात्री ट्रेन और फ्लाइट से सफर कर सकेंगे. दरअसल आईआरटीसी ने पहली दफा इस तरह का पैकेज लांच किया है. यह टूर IRCTC के द्वारा 19 से 26 मई तक है. पैकेज की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2023 11:00 AM

यूपीः कानपुर से लेह लद्दाख जाने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब यात्री ट्रेन कम फ्लाइट से लेह लद्दाख का सफर कर सकेंगे. दरअसल आईआरटीसी ने पहली दफा इस तरह का पैकेज लांच किया है. यह टूर IRCTC के द्वारा 19 से 26 मई यानी 7 रातें और 8 दिन का सफर होगा. पैकेज की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. इस पैकेज के तहत कानपुर से नई दिल्ली तक तेजस एक्सप्रेस, फिर नई दिल्ली से लेह तक फ्लाइट से भेजा जाएगा.

इस तरह करें बुकिंग और जानें पैकेज की कीमत

बता दें कि एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 53,800 रुपए प्रति व्यक्ति है. दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 47,850 रुपए प्रति व्यक्ति है. तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 47,100 रुपए प्रति व्यक्ति है.-प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 44,800 रुपए (बेड सहित) और 40,950 रुपये (बिना बेड के) है. वहीं कानपुर से लेह लद्दाख जाने के सफर की बुकिंग करने के लिए कानपुर सेंट्रल के आईआरसीटीसी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. साथ ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट‌‌ www.irctc.co.in पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है.

Also Read: कानपुर देहात: शादी में कम जेवरात लेकर पहुंचा दूल्हा…तो दुल्हन ने लौटाई बारात, जानें क्या है पूरा मामला
मिलेंगी ये सुविधा

लेह में होटल स्टे के साथ वैली में शांति स्तूप, लेह पैलेस, हाल ऑफ फेम, पत्थर साहिब गुरुद्वारा, मैग्नेटिक हिल, नुब्रा वैली में स्थित कैंप में रात्रि विश्राम. दिस्कीत व हुंडर गांव की सैर के साथ तुर्तुक में सियाचिन वार मेमोरियल, थांग जीरो प्वाइंट का भ्रमण तथा प्रसिद्ध पेंगांग झील, थिक्से मठ, शेय पैलेस एवं ड्रक व्हाइट लोटस स्कूल का भ्रमण भी कराया जाएगा. थ्री स्टार होटल में सटे के साथ लोकल वाहनों से भ्रमण और खाने में भारतीय व्यंजन पैकेज में शामिल रहेगा. सीआरएम अजीत सिन्हा का कहना है कि पैकेज में कई नई सुविधाएं दी जा रही है.

रिपोर्टः आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version