कानपुर ट्रिपल मर्डर: 7 दिन बाद भी हत्यारे डॉक्टर सुशील का सुराग नहीं, गंगा किनारे मिला मोबाइल का अंतिम लोकेशन

तीन दिसंबर को कानपुर के कल्याणपुर में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप मच गया था. एक डॉक्टर ने पत्नी और बच्चों की हत्या कर दी थी. हत्यारे डॉ. सुशील कुमार के डिप्रेशन में होने की बात सामने आई है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2021 7:32 PM

Kanpur Triple Murder: उत्तर प्रदेश के कानपुर में ट्रिपल मर्डर केस के मुख्य आरोपी डॉ. सुशील कुमार की तलाश जारी है. शहर के कल्याणपुर के डिविनिटी होम अपार्टमेंट में पत्नी, बेटी और बेटे की हत्या के बाद आरोपी डॉ. सुशील गायब है. उसके फ्लैट को पुलिस ने रिश्तेदारों की मौजूदगी में सील करा दिया है. वहीं, डॉ. सुशील की पत्नी चंद्रप्रभा का भाई आरोपी के जिंदा होने की प्रार्थना कर रहे हैं.

तीन दिसंबर को कानपुर के कल्याणपुर में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप मच गया था. एक डॉक्टर ने पत्नी और बच्चों की हत्या कर दी थी. हत्यारे डॉ. सुशील कुमार के डिप्रेशन में होने की बात सामने आई है. इसी बीच पुलिस आरोपी डॉक्टर को पकड़ने की हरसंभव कोशिश कर रही है. जांच में अटल घाट की सीसीटीवी फुटेज मिली है. जिसमें आरोपी 3 दिसंबर की शाम 5:15 बजे अटल घाट परिसर में दिखा है.

फुटेज से पता चला है कि डॉ. सुशील कुमार अटल घाट की सीढ़ियों तक जाता है. बाद में उसका कुछ पता नहीं चलता है. पुलिस ने खुदकुशी की आशंका जताई है. पुलिस गंगा में कॉम्बिंग कर रही है. पुलिस ने 80 किमी तक गंगा में कॉम्बिंग कराई. डॉ. सुशील कुमार का पता नहीं चला है. सर्विलांस टीम भी आरोपी को पकड़ने में जुटी है. घटना वाली शाम (3 दिसंबर) 5:30 बजे डॉ. सुशील की लोकेशन अटल घाट और 7:30 बजे सरसैया घाट पर मिली है. इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया.

कानपुर ट्रिपल मर्डर: 7 दिन बाद भी हत्यारे डॉक्टर सुशील का सुराग नहीं, गंगा किनारे मिला मोबाइल का अंतिम लोकेशन 2

वहीं, पुलिस ने डॉ. सुशील कुमार के फ्लैट में तलाशी अभियान चलाया. जहां डॉक्टर का पासपोर्ट नहीं मिला. पुलिस को आशंका है कि डॉ. सुशील विदेश भाग सकता है. पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और चौराहों पर तलाशी अभियान शुरू किया है. आरोपी डॉ. सुशील कुमार की मृत पत्नी चंद्रप्रभा के परिजनों का आरोप है कि वो जिंदा है. वो खुदकुशी नहीं कर सकता है. हत्यारा डॉ. सुशील शातिर दिमाग का है. वो फॉरेंसिक एक्सपर्ट है. उसे अच्छी तरह पता है कि पुलिस से किस तरह से बचना है.

Also Read: ट्रिपल मर्डर से दहला कानपुर: डॉक्टर ने की पत्नी और बच्चों की हत्या, क्या ओमिक्रॉन से डिप्रेशन में था हत्यारा?

Next Article

Exit mobile version