11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर ट्रिपल मर्डर मिस्ट्री: बच्चों को बेहोश करने के बाद हत्यारे पिता ने घोंटा गला, पत्नी को हथौड़े से मारा

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है और पुलिस तलाश कर रही है. घटना के दूसरे दिन भी पुलिस ने मामले की जांच की. मामले को लेकर पुलिस ने घटनास्थल से कई सबूत भी जुटाए हैं.

Kanpur News: कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम ट्रिपल मर्डर की वारदात के बाद जारी खौफ शनिवार को भी कायम रहा. डिप्रेशन में एक डॉक्टर ने अपनी पत्नी और दो जवान बच्चों की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने छोटे भाई को कॉल करके घटना की जानकारी दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है और पुलिस तलाश कर रही है. घटना के दूसरे दिन भी पुलिस ने मामले की जांच की. मामले को लेकर पुलिस ने घटनास्थल से कई सबूत भी जुटाए हैं.

पुलिस को घटनास्थल से एक डायरी मिली. जिसमें हत्या के कारणों समेत अन्य बातों का जिक्र है. यह भी पता चला है आरोपी डॉ. सुशील कुमार डिप्रेशन में था. डायरी के आधार पर भी पुलिस जांच में जुटी है.

डिवीनीटि होम्स अपार्टमेंट के सुरक्षा में तैनात गार्ड ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. गार्ड शिवपाल ने प्रभात खबर से बात करते हुए बताया कि आरोपी डॉ. सुशील 3 दिसंबर की दोपहर 1:15 पर बिल्डिंग से पैदल निकले थे. घटना के दिन डॉक्टर हर दिन की तरह बिल्डिंग से रोज की तरह आना-जाना कर रहे थे. वो भयभीत नहीं दिख रहे थे. शुक्रवार की शाम 6.15 बजे सुशील कुमार के भाई सुनील कुमार फ्लैट पर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई. सुनील कुमार अपने भाई डॉ. सुशील कुमार के आने-जाने की जानकारी लेकर फ्लैट में गए. थोड़ी देर बाद उन्होंने पड़ोसी की मदद से पुलिस को सूचना दी. शुक्रवार शाम करीब 7 बजे पुलिस के अधिकारी फ्लैट में पहुंचे.

डिवीनीटि अपार्टमेंट में आने वाले फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. कौशल किशोर ने बताया कि वो जब भी बिल्डिंग में आते थे तो फ्लैट नंबर 501 में रहने वाले बच्चे मिल जाते और हंसी-मजाक करते थे. डॉ. सुशील कुमार से भी घटना के एक दिन पहले मुलाकात हुई थी. उनका स्वभाव बहुत अच्छा था. कभी भी ऐसा नहीं सोचा था कि डॉ. साहब ऐसा कदम उठा सकते. सुबह अखबार पढ़ने के बाद ट्रिपल मर्डर की खबर मिली.

शुरुआती जांच में डॉ. सुशील कुमार के डिप्रेशन में होने की बात सामने आई है. वहीं, फॉरेंसिक टीम को एक डायरी भी बरामद हुई है, जिसमें डॉ. सुशील कुमार ने निजी जिंदगी को लेकर जिक्र किया है. पुलिस का दावा है कि बच्चों को चाय में बेहोशी की दवा मिलाकर पिलाया गया. उसके बाद गला घोंटकर हत्या कर दी गई. पत्नी की हथौड़े से सिर कुचलकर हत्या की बातें सामने आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार हो रहा है. वहीं, आरोपी डॉ. सुशील कुमार को पकड़ने की कोशिश जारी है.

(रिपोर्ट:- आयुष तिवारी, कानपुर)

Also Read: ट्रिपल मर्डर से दहला कानपुर: डॉक्टर ने की पत्नी और बच्चों की हत्या, क्या ओमिक्रॉन से डिप्रेशन में था हत्यारा?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें