कानपुर विश्वविद्यालय ने बदले नोडल सेंटर, 27 मई से 26 कॉलेजों को दूसरे केंद्र से मिलेंगे पेपर

27 मई से इन नोडल सेंटरों का बदलाव होगा. 12 मई से विवि व महाविद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं चल रही है. 11 जिलों में 468 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनके लिए 68 नोडल केंद्र तय हैं, जहां से केंद्रों को प्रश्नपत्र व उत्तरपुस्तिकाएं वितरित की जाती हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2022 9:57 PM
an image

Kanpur News: सीएसजेएमयू की वार्षिक परीक्षाओं के बीच 25 कॉलेजों के नोडल केंद्र बदले जाएंगे. गड़बड़ी और अधिक दूरी होने की शिकायत पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने 25 केंद्रों में बदलाव कर दिया है.

नोडल सेंटरों पर गड़बड़ी की शिकायत

दरअसल, 27 मई से इन नोडल सेंटरों का बदलाव होगा. 12 मई से विवि व महाविद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं चल रही है. 11 जिलों में 468 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनके लिए 68 नोडल केंद्र तय हैं, जहां से केंद्रों को प्रश्नपत्र व उत्तरपुस्तिकाएं वितरित की जाती हैं. एक सेल्फफाइनेंस कॉलेज को छोड़ बाकी सभी अनुदानित व राजकीय कॉलेजों को नोडल केंद्र बनाया गया है. इसलिए कुछ कॉलेजों की दूरी अधिक हो गई है. विवि प्रशासन को कुछ नोडल सेंटरों पर गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी जिसके चलते भी नोडल सेंटरों में बदलाव हुआ है. वहीं, विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अंजनी कुमार मिश्र का कहना है कि कुछ कॉलेजों की शिकायत थी. इसकी जांच की गई और नोडल सेंटरों में बदलाव किया गया है. 27 मई से 25 नोडल सेंटर का बदलाव किया जा रहा है जल्द ही विवि प्रशासन कॉलेज के नोडल सेंटर की सूची जारी करेगा.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Exit mobile version