Loading election data...

कानपुर हिंसा में क्राउडफंडिंग करने वाले बिल्डर पर कसा शिकंजा, करीबी के अवैध इमारतों पर भी चलेगा बुलडोजर

Kanpur Violence: कानपुर विकास प्राधिकरण ने हाजी वसी के खास और पिंटू सेंगर हत्याकांड के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर पप्पू स्मार्ट और बिल्डर हाजी रईस की दो-दो इमारतें ढहाने का फैसला लिया है. जल्द ही दो इमारतों पर बुलडोजर चलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2022 12:46 PM
an image

Kanpur Violence: कानपुर में 3 जून को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के क्राउड फंडिंग करने वाले बिल्डर हाजी वसी के करीबी रईस और पप्पू स्मार्ट समेत 6 लोगो की अवैध इमारतों पर भी अब बाबा का बुल्डोजर चलेगा. केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह के निर्देश पर मुख्य अभियंता रोहित खन्ना ने ये आदेश दिए है. बता दें कि इससे पहले हाजी वसी की 10 दुकानों और 6 इमारतों को ध्वस्तीकरण करने का आदेश पहले ही केडीए से जारी हो चुका है.

वसी के करीबी की बिल्डिंग पर चलेगा बुल्डोजर

कानपुर विकास प्राधिकरण ने हाजी वसी के खास और पिंटू सेंगर हत्याकांड के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर पप्पू स्मार्ट और बिल्डर हाजी रईस की दो-दो इमारतें ढहाने का फैसला लिया है. जल्द ही अब पप्पू स्मार्ट की शिवकटरा स्थित परिसर संख्या 204 ए समेत दो इमारतों पर बुलडोजर चलेगा. वहीं, हाजी रईस द्वारा बनाई गईं अवैध इमारतों की भी सूची केडीए तैयार कर रहा है. इसमें से नई सड़क के कमाल खां का हाता में इमारत सूचीबद्ध की गई है. नई सड़क मुख्य रोड की भी एक इमारत पर कार्रवाई की तैयारी है.

रईस ने 14 से अधिक इमारतें बनवाई हैं जो अवैध हैं. ये बिल्डर एग्रीमेंट के आधार पर बनीं हैं. इनका नक्शा केडीए से पास नहीं कराया गया है. वहीं इसके अलावा गंगा विहार कॉलोनी एसबीआई कंपाउंड में वसी के करीबी मो. इखलाख और अशर्फाबाद में अशफाक द्वारा परिसर संख्या 327/304 ए में किए जा रहे अवैध निर्माण के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराते हुए ध्वस्तीकरण का आदेश जारी कर दिया गया है.

मुख्तार बाबा के भाई समेत 6 पर एफआईआर

बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा के भाई समेत 6 लोगो पर सोमवार कि देर रात स्वरूप नगर थाने में जमीन कब्जा करने को लेकर एफआईआर दर्ज हुई है. बता दें कि वृद्ध महिला जीनत ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र दिया था. जिस पर पुलिस और प्रशासन ने 20 दिनों तक संयुक्त जांच कर अधिकारियों को रिपोर्ट सौंप दी थी. स्वरूप नगर निवासी जीनत आजमी उर्फ रानी की रिपोर्ट में कहा गया है कि उसके पति स्व. मुमताज अहमद उर्फ कल्लन ने स्वरूप नगर में सम्पत्ति संख्या 112/338 और 112/339 में सन 2001 में 16 दुकानों का निर्माण कराया था. जिसमें 8 दुकानों पर मुश्ताक अहमद, 3 दुकानों पर ड्रेस कोड के मालिक इरफान व सलमान, 3 दुकानों पर भगवान दास आहुजा ने कब्जा कर लिया है और एक दुकान खाली थी. जिस पर जलसाजी और कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर उस पर बाबूपुरवा के बदमाश शोएब खान को अन्य आरोपितों ने मिलकर कब्जा करा दिया.

पुलिस ने दी ये जानकारी

वहीं एसीपी स्वरूप नगर ब्रजनारायण सिंह ने बताया कि इस मामले में एसआई कृपा शंकर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। वह पीड़िता और आरोपितों के दस्तावेज लेकर उसकी जांच कराएंगे.पीड़िता की तरफ से यह भी आरोप है कि इन सब के पीछे हाजी मुख्तार अहमद उर्फ मुख्तार बाबा की भूमिका रही है. उसकी भूमिका को भी विवेचना में शामिल किया जाएगा. वह आरोपित है तो विवेचक अपने पर्चे में उसका नाम भी शामिल करेंगे.

Exit mobile version