Kanpur News: मुख्तार बाबा लोगों को परोस रहा था ‘जहरीली’ बिरयानी, आधा दर्जन दुकानों को प्रशासन ने किया सील
Kanpur Violence: कानपुर हिंसा में फंडिंग के आरोपी बाबा बिरयानी पर जहरीले कारोबार का खुलासा हुआ है. कानपुर में बने बाबा बिरयानी के आउटलेट पर जहर परोसा जाता था. बाबा बिरयानी में खाने का समान फ़ूड टेस्ट में फेल हो गए है
Kanpur Violence: कानपुर हिंसा में फंडिंग के आरोपी बाबा बिरयानी पर जहरीले कारोबार का खुलासा हुआ है. कानपुर में बने बाबा बिरयानी के आउटलेट पर जहर परोसा जाता था. बाबा बिरयानी में खाने का समान फ़ूड टेस्ट में फेल हो गए है. इनकी रेसिपी में खाने वाले रंग की जगह केमिकल वाली डाई पाई गई है कानपुर में पिछले दिनों खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने बाबा बिरयानी के नमूने लिए थे. जो कि टेस्ट में लगातार फेल हो रहे है. टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद से अब तक 6 दुकानों को सील किया जा चुका हैं.
ज्यादा फायदे के लिए परोसा जहर
बता दें कि बाबा बिरयानी के सैंपल में गड़बड़ी होने के बाद बाबा बिरयानी के आउटलेट सील किये जा चुके है.आगरा से आई रिपोर्ट के मुताबिक बाबा बिरयानी की दुकान में बने आइटम में खाने वाले रंग की जगह केमिकल युक्त डाई मिलाई जा रही थी. दरअसल यह सब ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए मुख्तार बाबा कर रहा था. बता दें कि 27 जून फ़ूड विभाग ने बाबा बिरयानी के आउटलेट से छापेमारी कर सैम्पल सील लिए थे.
Also Read: लंदन में भी छाए बाबा बुलडोजर, भारत-इंग्लैंड मैच में बुलडोजर लेकर पहुंचा CM योगी का जबरा फैन, Video Viral
इन आउटलेट पर नहीं कार्रवाई
बाबा बिरयानी के बेकनगंज की दुकान से,बाबा स्वीट्स,बाबा बिरयानी साउथ एक्स मॉल,बाबा बिरयानी बूढ़पुर मछरिया,बाबा बिरयानी जाजमऊ से खोया,घी,दही,चिकन टिक्का और चिकन बिरयानी का नमूना लिया था. इन नमूनों की जांच में एफएसडीए ने पाया कि बाबा बिरयानी खाद्य पदार्थों में खाने वाले रंग की जगह केमिकल वाली डाई का इस्तेमाल हो रहा था जो कि स्वास्थ्य के लिए बेहद ही हानिकारक है.
खाद्य विभाग ने लिए थे 22 नमूने
बता दें कि खाद्य विभाग ने 22 नमूने लिए थे जिसमें 14 नमूने अनसेफ आये है.इससे साफ है कि बाबा बिरयानी अमन चैन का ही नही बल्कि आम लोगों भी दुश्मन निकला है बहरहाल अभी बाबा बिरयानी के अन्य आउटलेट्स की रिपोर्ट आनी बाकी है.जिसके बाद हो मुख्तार बाबा के गुनाहों का इंसाफ होगा.
वही पूरे मामले में खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विजय प्रताप सिंह का कहना है कि 27 जून को बाबा बिरयानी समेत अन्य दुकानों के सैंपल लिए गए थे. 22 सैंपल की जांच के लिए लैब भेजा गया था. जिनमें 14 नमूने जांच में फेल निकले है. बाबा बिरयानी के पहले भी आउटलेट सील किये जा चुके है,सैंपल रिपोर्ट के अनुसार कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.