Kanpur violence: उत्तर प्रदेश के कानपुर में 3 जून को विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा को लेकर पुलिस ने अब तक 50 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. इनमें कमिश्नरेट पुलिस द्वारा सोमवार को जारी किए गए पोस्टर में दिख रहे कई उपद्रवी भी शामिल हैं. वहीं बीते शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद पुलिस और प्रशासन ने काफी कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गयी है. वहीं पुलिस के इस कार्रवाई का खौफ भी अब उपद्रवियों में दिखने लगा है.
बता दें कि सोमवार को पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सीसीटीवी में दिखे 40 संदिग्ध की तस्वीरें जारी की है. इसके बाद संदिग्ध खुद ही सरेंडर करने थाने पहुंच रहे हैं. सोमवार देर रात एक नाबालिग संदिग्ध ने सरेंडर किया. सोमवार देर रात आरोपी नाबालिग युवक ने कर्नेलगंज थाने में सरेंडर किया. कल जारी हुए पोस्टर में इसकी तस्वीर 13वें नंबर पर थी.
इसके साथ ही कानपुर हिंसा मामले में अब तक कुल 50 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. कानपुर के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की है. कानपुर के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अब तक 50 लोगों की गिरफ़्तारी हुई है. निर्दोष लोगों को समस्या न हो यह सुनिश्चित किया है. घटना के संदर्भ में 3 FIR दर्ज़ हैं. जो लोग सामाजिक माध्यमों से नफ़रत, गलत बातें, दुष्प्रचार कर रहे हैं उनके ऊपर विधि के अनुरूप कार्रवाई होगी. गौरतलब है कि 3 जून को नई सड़क इलाके में पत्थरबाजों ने चंद्रेश्वर हाता में पत्थरबाजी की. मामला जुमे की नमाज के बाद दुकानों को बंद कराने का था. आरोप है कि दूसरे समुदाय के लोगों ने दुकान बंद कराने का विरोध किया तो पत्थरबाजी शुरू हो गई.