22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur Violence: हिंसा के बाद सपा विधायकों के खिलाफ लगे पोस्टर, लिखा- शादी समारोह के लिए संपर्क करें

Kanpur Violence: कानपुर हिंसा के बाद सपा विधायक जनता के बीच नहीं पहुंचे. ऐसे में उनका अब विरोध शुरू हो गया है. सीसामऊ से सपा विधायक इरफान सोलंकी और आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेयी के लापता रहने को लेकर पोस्टर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जा रहे हैं.

Kanpur Violence: कानपुर हिंसा के बाद सपा विधायक जनता के बीच नहीं पहुंचे. ऐसे में उनका अब विरोध शुरू हो गया है. सीसामऊ से सपा विधायक इरफान सोलंकी और आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेयी के लापता रहने को लेकर पोस्टर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जा रहे हैं. वही जनप्रतिनिधि की तस्वीर के नीचे लिखा गया कि शादी समारोह के लिए संपर्क करें.हालांकि समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष डॉ. इमरान ने इसे भाजपा की साजिश बताई है. उनका कहना है कि हमारे विधायक सक्रिय हैं प्रशासनिक स्तर पर हम दबाव बना रहे हैं.

कानपुर में हुई हिंसा में समाजवादी पार्टी के पूर्व सचिव निजाम कुरैशी का भी नाम सामने आया है. जिसके बाद पार्टी से उनको निष्काषित कर दिया गया है. निजाम कुरैशी द्वारा एक व्हाट्सएप ग्रुप चलाया जाता था. निजाम कुरैशी को पार्टी से निष्कासित होते ही सपा के विधायक ग्रुप को छोड़ने लगे है.ग्रुप में इसके एडमिन सपा विधायक इरफान सोलंकी, कैंट विधायक मोहम्मद हसन रूमी और आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेयी हैं. इसके अलावा नगर अध्यक्ष डॉ. इमरान सहित अन्य इसके सदस्य हैं. कुरैशी के हिंसा में फंसने के बाद अब सभी इस ग्रुप से खुद ही लेफ्ट हो रहे हैं.

Also Read: हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल है देवा शरीफ, जहां मुसलमान खेलते हैं होली और जलाते हैं दिवाली के दीये
मौके पर न आने से नाराज जनता

वही क्षेत्रीय मुस्लिमों का कहना है कि हमने 3 विधायक चुने थे लेकिन जरूरत पड़ने पर कोई मौके पर नहीं आया. बता दें कि बीते शुक्रवार को कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़की थी. इसके बाद भाजपा पदाधिकारी मौके पर पहुंचे थे. शासन से प्रशासन तक पैरवी की. घायलों का हालचाल भी जाना. इसके विपरीत सपा नेता और विधायक शुरुआत में पूरे मामले में गायब रहे न तो कोई मौके पर गया न ही किसी की पैरवी की. इससे मुस्लिम समुदाय के लोग जनप्रतिनिधि से नाराज है. उनका कहना था कि सपा को हमने शहर से 3 विधायक दिए लेकिन, हमारी जरूरत पर कोई साथ देने के लिए आगे नहीं आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें