Bareilly News: बरेली के जोगी नवादा इलाके में कांवर यात्रा की अनुमति देने से इनकार करने के बाद सावन के अंतिम सोमवार पर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. इसके साथ ही सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ उमड़ने के मद्देनजर रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है. यह सोमवार रात 10 बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है.
बरेली के जोगी नवादा इलाके में स्थानीय लोगों ने कांवर यात्रा निकालने के लिए नए सिरे से आवेदन करते हुए प्रशासन से अनुमति मांगी थी, जिसे रद्द करने के साथ प्रशासन खास सुरक्षा बरत रहा है.
दरअसल जोगी नवादा इलाके में सावन शुरू होने के साथ ही दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी. धर्मस्थल के पास कांवरियों पर पथराव के बाद माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया था. इसके बाद यहां कांवर यात्रा निकालने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए. हालात बेकाबू होने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. इसलिए 28 अगस्त को सावन के अंतिम सोमवार को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
Also Read: महंत राजू दास ने आपत्तिजनक टिप्पणी पर महिलाओं से मांगी माफी, समलैंगिक संबंधों को लेकर कही ये बात, जानें मामला
इस बीच सावन के सोमवार को लेकर कछला और हरिद्वार से जल लेने के लिए कांवरियों का आवागमन शुरू हो गया है. इसकी वजह से बदायूं रोड को वन-वे और दिल्ली रोड नो ट्रैफिक जोन किया गया है. बदायूं रोड पर एक लेन कांवरियों के लिए आरक्षित की गई है. ट्रैफिक के साथ थाना पुलिस डायवर्जन प्वांइटों पर मुस्तैद है. रूट डायवर्जन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस अफसर निगाह रख रहे हैं.
सोमवार को दिल्ली रोड पर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की तैयारी है. बिजनौर से बरेली और रामपुर की ओर आने वाली कार और हल्के वाहन कांठ रोड पर कोठीवाल डेंटल काॅलेज कट से इस्लामनगर बाईपास होकर धारकनगला, भोजपुर, काशीपुर तिराहा होते हुए आ रहे हैं. कांवरियों की संख्या बढ़ने पर कार और हल्के वाहनों को भी शेरुआ चौराहे से अगवानपुर बाईपास से टीएमयू कट होते हुए डींगरपुर से कुंदरकी भेजा जाने लगा है.
आखिरी सोमवार में कछला और हरिद्वार से जल लेकर आने वाले कांवरियों की संख्या काफी होने की उम्मीद है. इसलिए पुलिस ने बड़ी तैयारियां की हैं. कांवरियों के लिए जगह जगह खाने पीने की भी व्यवस्था की गई है. यह कांवरियों रविवार रात से ही शहर में आने शुरू हो जाएंगे.
-
बरेली से आगरा की ओर जाने वाले भारी वाहन इन्वर्टिस तिराहा से बड़ा बाईपास, मिलक, रामपुर, शाहबाद, बिलारी, बवराला, गुन्नौर, नरौरा, अलीगढ़ होकर आ-जा सकेंगे.
-
लखनऊ से बरेली होकर दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर से बड़ा बाईपास होते हुए रामपुर, मिलक, शाहबाद, बिलारी, बबराला, नरौरा, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली को जा सकेंगे. दिल्ली से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन भी इसी मार्ग से आएंगे.
-
नैनीताल, पीलीभीत रोड से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास से इन्वर्टिस तिराहा, फरीदपुर बाइपास होते हुए शाहजहांपुर की ओर जा सकेंगे.
-
बरेली से रामपुर, मुरादाबाद की तरफ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास होते हुए जाएंगे.
-
रामपुर से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन नेशनल हाईवे से बरेली बड़ा बाईपास से फरीदपुर बाईपास होते हुए जा सकेंगे.
-
मिनी बाईपास से रामपुर, मुरादाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे. उन्हें इज्जतनगर फाटक, बड़ा बाईपास की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
-
परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र से भारी वाहन झुमका तिराहा से आगे बड़ा बाईपास पर अंडरपास से आवागमन कर सकेंगे. शहामतगंज, लीचीबाग, सेटेलाइट को आने जाने वाले भारी वाहन ट्रांसपोर्ट नगर से संचालित होंगे.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली