12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुरूआत में ’83’ बनाने के पक्ष में नहीं थे कपिल देव, खुद किया था खुलासा

दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev)की बायोपिक '83' एक इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मा में से एक है. फैंस इस फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं हालांकि इसकी रिलीज डेट एक बार फिर टाल दी गई है. इस फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh)दिग्गज क्रिकेटर की भूमिका निभा रहे हैं

दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) की बायोपिक ’83’ एक इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मा में से एक है. फैंस इस फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं हालांकि इसकी रिलीज डेट एक बार फिर टाल दी गई है. इस फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) दिग्गज क्रिकेटर की भूमिका निभा रहे हैं जबकि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) उनकी पत्नी रोमी देवी का किरदार निभा रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कपिल देव शुरूआत में ’83’ बनाने के पक्ष में नहीं थे.

टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, कपिल देव सोच रहे थे कि एक्टर उनकी भूमिका को कैसे जस्टिफाई कर पायेंगे, लेकिन बाद में अभिनेता से मिलने के बाद उनके विचार पूरी तरह से बदल गए. कपिल देव ने कहा, “मैं थोड़ा डरा हुआ था. मुझे लगा कि वह एक अभिनेता है. आप खेल और एथलेटिक्स में किसी की नकल कर रहे हैं. क्या वो कर पायेंगे?

उन्होंने आगे कहा, लेकिन जब मैंने उनके साथ समय बिताया तो मैं हैरान था कि उन्होंने कितना ज्यादा समय बिताया. पिछली गर्मियों में जून और जुलाई में उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर लगभग आठ घंटे बिताए और मैं डर जाता था. मैं कहूंगा कि वो 20 साल के नहीं है, उन्हें चोट नहीं लगनी चाहिए. मुझे इसे लेकर चिंता थी. मुझे लगता है कि यही वह जगह है जहां कलाकार और अभिनेता बाहर आते हैं. वे जानते हैं कि क्या करना है और कैसे करना है. ”

साथ ही रणवीर सिंह के नटराज शॉट सही होने की बात करते हुए कपिल देव ने कहा, “मुझे लगता है कि उन्होंने बहुत मेहनत की. मुझे नहीं पता. मुझे इसे और अभी देखना है. मैंने कुछ तस्वीरें और कई अन्य चीजें देखी हैं. मुझे लगता है कि ये कैमरामैन और ये लोग अच्छे हैं. मैं उनसे बहुत दूर हो गया था. हमने कहानी का अपना पक्ष रखा और यही है. “

Also Read: Indian Idol 12 : फिनाले से पहले मेकर्स ने Shanmukha Priya को दिया बड़ा झटका! इन 4 सिंगर्स को मिला मौका

बता दें कि, फिल्म ’83’ का निर्देशन कबीर खान ने किया है. रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्देशित इस फिल्म में हार्डी संधू, ताहिर राज भसीन, साकिब सलीम, अमृता पुरी, जीवा, एमी विर्क, पंकज त्रिपाठी, साहिल खट्टर और चिराग पाटिल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें