23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Kapil Sharma Show के सेट पर कुछ इस तरह टाइमपास करते हैं कॉमेडियन, VIDEO देख फैंस बोले- वाह पाजी…

कपिल शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें कॉमेडियन को कपिल शर्मा शो पर ऑडियंस के लिए गाना गाते देखा जा सकता है. एक्टर जगजीत सिंह के गाने को अपने अंदाज में गा रहे है.

कपिल शर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. एक्टर की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. उनके जोक्स को फैंस काफी पसंद करते है. इन-दिनों कॉमेडियन मशहूर एंटरटेनमेंट शो द कपिल शर्मा शो में दिखाई दे रहे है. अब एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें सेट पर टाइमपास करते देखा जा सकता है. कपिल ने मोनोक्रोम क्लिप साझा की. जिसमें उन्हें जगजीत सिंह के गाने ‘कोई फरियाद’ गाने पर परफॉर्म करते देखा जा सकता है. वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.

कपिल शर्मा का वीडियो

वीडियो में कपिल ने पैंट के साथ प्रिंटेड फुल स्लीव की टी-शर्ट पहनी थी. उन्होंने अपने लुक को जूतों से एक्सेसराइज किया. कॉमेडियन सोफा के ऊपर बैठकर गाना गा रहे हैं. जैसे ही उन्होंने गाना शुरू किया, फैंस ने उनका उत्साह बढ़ाया. सभी ने तालियां बजाई. कपिल ने कोई फरियाद गाना गाया, जिसके बाद अर्चना पूरण सिंह उनके पास आई और जमकर तारीफ की. क्लिप को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए, कपिल ने लिखा, “सेट पर पसंदीदा टाइम पास (लाल आंखों वाले इमोजी के साथ मुस्कुराता हुआ चेहरा)” उन्होंने वीडियो पर हैशटैग ‘गजल’, ‘जगजीत सिंह’ और ‘संगीत’ का इस्तेमाल किया।

कपिल ने गाया ये गाना

कपिल शर्मा के पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ”अगर कपिल सर आप स्टेज पर हो..तो दर्शकों को कभी बोर होगी ही नहीं”. दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ”सोचिए अगर ये सोफा इनके तरफ गिर जाये…तो अर्चना मैम कितना मजाक उड़ाएगी”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”इस गाने को अपनी आवाज में पूरा गा दो…आप ही इस गाने को मेरे नाटक में जोड़ने की वजह हैं…लव योर वॉयस सर”.

https://www.instagram.com/p/Cjzt7ZLjqjH/
Also Read: द कपिल शर्मा शो को ‘अश्लील’ बताने को लेकर शैलेश लोढ़ा ने दी सफाई, बोले- मैंने कभी ऐसा नहीं कहा…
इस फिल्म में दिखेंगे कपिल

कपिल ने 12 दिसंबर, 2018 को जालंधर में गिन्नी चतरथ से शादी की. कपल दिसंबर 2019 में एक बेटी अनायरा शर्मा के माता-पिता बने. उन्होंने फरवरी 2021 में अपने बेटे त्रिशान का स्वागत किया. हाल ही में, कपिल ने गिन्नी के साथ बुसान की यात्रा की, जहां बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्म ज्विगाटो की स्क्रीनिंग की गई. ज्विगाटो का निर्देशन नंदिता दास ने किया है, जिसमें कपिल और शाहाना गोस्वामी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. ज्विगाटो के आधिकारिक सिनॉप्सिस के अनुसार, “फिल्म एक कारखाने के पूर्व-मंजिल प्रबंधक के बारे में है, जो कोविड -19 महामारी के दौरान अपनी नौकरी खो देता है. वह फिर एक फूड डिलवरी के रूप में काम करता है, जो रेटिंग की दुनिया से जूझता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें