Loading election data...

Kapil Sharma ने Akshay Kumar की इस फिल्म से किया था बॉलीवुड डेब्यू, महानायक Amitabh Bachchan के साथ किया था स्क्रीन शेयर

Kapil Sharma made his Bollywood debut with this film of Akshay Kumar know about Kapil Kaustubh Sharma: हम कॉमेडियन कपिल शर्मा के अंदाज से तो वाकिफ ही होंगे. अपनी कॉमेडी टाइमिंग से सबको हंसने वाले कॉमेडियन ने किस किस को प्यार करुं और फिरंगी जैसी फिल्मों मे अभिनय किया है. अपनी पहली ही फिल्म में चार एक्ट्रेस के साथ रोमांस करने वाले कपिल अपने कॉमेडी शो दी कपिल शर्मा शो से दर्शकों का मनोरंजन करते आए हैं. वैसे बता दें इंटरटेंमेंट के क्षेत्र में एक और कपिल शर्मा हैं, जिन्होंने 2004 में ही अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2021 7:44 PM

हम कॉमेडियन कपिल शर्मा के अंदाज से तो वाकिफ ही होंगे. अपनी कॉमेडी टाइमिंग से सबको हंसने वाले कॉमेडियन ने किस किस को प्यार करुं और फिरंगी जैसी फिल्मों मे अभिनय किया है. अपनी पहली ही फिल्म में चार एक्ट्रेस के साथ रोमांस करने वाले कपिल अपने कॉमेडी शो दी कपिल शर्मा शो से दर्शकों का मनोरंजन करते आए हैं. वैसे बता दें इंटरटेंमेंट के क्षेत्र में एक और कपिल शर्मा हैं, जिन्होंने 2004 में ही अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.

जी हां, हम बात कर रहे हैं 2004 में रिलीज फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों में नजर आ चुके एक्टर कपिल शर्मा की, जिन्होंने फिल्म में त्रिलोक सिंह नामक सैनिक का किरदार निभाया था. कपिल शर्मा का पूरा नाम कपिल कौस्तुभ शर्मा है. फिल्म में वो एक्टर बॉबी देओल के दोस्त की भूमिका में दिखे थे. कपिल अमिताभ बच्चन के साथ भी स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आ चुके हैं.

मल्टीस्टारर फिल्म थी अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

आपको बता दें मल्टीस्टारर फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, बॉबी देओल, नगमा, संदिली सिन्हा, दिव्या खोसला कुमार, सुरेंद्र पाल, आशुतोष राणा और डैनी जैसी कलाकार नजर आ चुके हैं. कारगिल युद्द 1999 के थीम पर बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत बिजनेस किया था.

जानिए कौन हैं कपिल कौस्तुभ शर्मा

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों में नजर आ चुके कपिल कौस्तुभ शर्मा निर्देशक अनिल शर्मा के छोटे भाई हैं. कपिल फिल्म निर्माता के.सी. शर्मा के पुत्र हैं.

ये अवार्ड जीत चुके हैं कपिल कौस्तुभ शर्मा

2010 में, उन्हें “दुन्नो वाई … ना जाने क्यूं” में उनके अभिनय के लिए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री छगन भुजवाल से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला. इस फिल्म को सिडनी में ट्राइकोन सतरंग फिल्म फेस्टिवल में व्यूअर्स च्वाइस अवार्ड मिला था. कपिल शर्मा और युवराज पाराशर नॉर्वे के यूरोपीय संगीत बैंड हंग्री हार्ट्स में अभिनय करने वाले पहले भारतीय अभिनेता हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version