करण जौहर ने माना दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाना एक चुनौती, बोले- अच्छी फिल्में हमेशा चलेंगी
करण जौहर ने कहा, ‘‘अच्छी फिल्म हमेशा चलेंगी. ‘गंगूबाई काठियावाड़ी' और ‘भूल भुलैया 2' ने बड़ी कमाई की है. हमने ‘जुग जुग जीयो' को भी अच्छी कमाई करते देखा है. जो फिल्म अच्छी नहीं होतीं वे कभी नहीं चल सकतीं.''
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/karan-johar-1024x576.jpg)
फिल्मकार करण जौहर (Karan Johar) इनदिनों अपने चैट शो कॉफी विद करण 12 को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने सिनेमाघरों में फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर खुलकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचकर लाना एक चुनौती बन गया है लेकिन बॉलीवुड खत्म हो गया है यह धारणा पूरी तरह गलत है.
अच्छी फिल्म हमेशा बॉक्स ऑफिस पर चलेंगी
करण जौहर ने कहा कि अच्छी फिल्म हमेशा बॉक्स ऑफिस पर चलेंगी. करण ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘अच्छी फिल्म हमेशा चलेंगी. ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘भूल भुलैया 2′ ने बड़ी कमाई की है. हमने ‘जुग जुग जीयो’ को भी अच्छी कमाई करते देखा है. जो फिल्म अच्छी नहीं होतीं वे कभी नहीं चल सकतीं.”
‘जुग जुग जीयो’ ने की है इतनी कमाई
पिछले महीने रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ ने 84 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने में सफलता पाई थी. यह फिल्म अभी प्राइम वीडियो पर दिखाई जा रही है. ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘भूल भुलैया 2′ दोनों ने सिनेमाघरों में सौ करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी लेकिन दक्षिण की फिल्मों- ‘पुष्पा’, ‘आरआरआर’ और ‘केजीएफ2′ के आगे इनकी चमक फीकी पड़ गई थी.
Also Read: रणवीर सिंह के फोटोशूट को लेकर हो रहे विवाद पर बोलीं करीना कपूर- लोगों के पास कितना खाली समय है
दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाना उतना आसान नही है
करण ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आमिर खान, अक्षय कुमार और सलमान खान अभिनीत बॉलीवुड की आगामी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस की रौनक लौटेगी. उन्होंने कहा, ‘‘दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचकर लाना अब उतना आसान नहीं है. आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपकी फिल्म, ट्रेलर, कैम्पेन सबकुछ इतना अच्छा हो कि दर्शक सिनेमाघर तक आएं. आपको अपनी पूरी ताकत लगानी पड़ेगी. यह एक चुनौती है और मुझे चुनौतियां पसंद हैं.”