14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करण जौहर फिल्म Bedhadak से शनाया कपूर, लक्ष्य और गुरफतेह को कर रहे लॉन्च, फर्स्ट लुक इंटरनेट पर वायरल

Bedhadak: फिल्म निर्माता करण जौहर तीन एक्टर्स को लॉन्च करने जा रहे हैं. करण जौहर ने आज इसका खुलासा कर दिया है. वो शनाया कपूर, लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह सिंह पीरजादा को लॉन्च कर रहे हैं.

Shanaya Kapoor bollywood debut: बॉलीवुड डायरेक्टर और फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) और लक्ष्य लालवानी (Lakshya Lalwani) को लॉन्च करने जा रहे हैं. करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म बेधड़क से दोनों एक्टर्स बॉलीवुड में अपना कदम रख रहे हैं. फिल्म से शनाया और लक्ष्य का लुक सामने आया है.

करण जौहर ने की ये अनाउंसमेंट

दरअसल, काफी लंबे समय से शनाया कपूर के डेब्यू को लेकर बात चल रही थी. अब इसपर लेटेस्ट अपडेट भी आ गया है. करण जौहर, शनाया कपूर, लक्ष्य लालवानी के अलावा गुरफतेह सिंह पीरजादा को भी लॉन्च कर रहे हैं. फिल्म का पोस्टर जारी किया गया है और इसमें तीनों का लुक देखने लायक है.

https://twitter.com/karanjohar/status/1499252075401986050

शनाया कपूर का लुक

शनाया कपूर का पोस्टर जारी करते हुए करण जौहर ने लिखा, पेश है खूबसूरत @shanayakapoor02 को #Bedhadak में निमरीत के रूप में. वह स्क्रीन पर जो ऊर्जा लाएगी उसे देखने के लिए मैं और इंतजार नहीं कर सकता. इस पोस्टर में शनाया काफी ग्लैमरस दिख रही है. पोस्ट पर कमेंट करते हुए शनाया के पिता संजय कपूर ने दिल वाला इमोजी बनाया. श्वेता बच्चन ने कमेंट में नजर ना लगे वाला इमोजी बनाया.

https://www.instagram.com/p/CaoPV4KNr_h/

इन एक्टर को भी लॉन्च कर रहे करण जौहर

फिल्म बेधड़क में लक्ष्य लालवानी, करण नाम का किरदार निभाने वाले हैं. वहीं, गुरफतेह सिंह पीरजादा, अगंद का किरदार प्ले करते दिखेंगे. फिल्म को शशांक खेतान डायरेक्ट कर रहे है. करण जौहर के इस अनाउंसमेंट के बाद से ही पोस्टर पर मीडिया यूजर्स से लेकर सेलेब्स हर कोई कमेंट कर रहा है. सभी तीनों को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे है.

जानें कौन है शनाया कपूर

शनाया कपूर की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग अभी से ही बहुत हैं. एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. शनाया, बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी है. वो जान्हवी कपूर की कजिन है. बता दें कि शनाया ने फिल्म गुंजन सक्सेना में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें