13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Screw Dheela Teaser: टाइगर श्रॉफ ने मचाई तबाही, करण जौहर ने टीजर शेयर कर कहा- एक्शन की एक नयी दुनिया…

Screw Dheela के टीजर की शुरुआत टाइगर श्रॉफ को बार-बार घूंसे मारने से होती है. वह समझाने की कोशिश करता है कि वह सिर्फ एक पीटी टीचर है और उसके हमलावरों ने गलत इंसान को पकड़ लिया है. इसमें उनकी गर्लफ्रेंड की झलक भी सामने आई है.

फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने सोमवार को अपने अगले प्रोडक्शन वेंचर स्क्रू ढीला (Screw Dheela) की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने प्रशंसकों को बताया था कि वो सोमवार को एक बड़ी घोषणा करने जा रहे हैं. उन्होंने इसका वीडियो शेयर किया हैं जिसमें टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं. टाइगर ने खुद को भी यह वीडियो शेयर किया है. बताया जा रहा है इस फिल्म में टाइगर के आपोजिट रश्मिका मंदना नजर आयेंगी.

टाइगर श्रॉफ का जबरदस्त एक्शन

स्क्रू ढीला (Screw Dheela) फिल्म के टीजर की शुरुआत टाइगर को बार-बार घूंसे मारने से होती है. वह समझाने की कोशिश करता है कि वह सिर्फ एक पीटी टीचर है और उसके हमलावरों ने गलत इंसान को पकड़ लिया है. इसमें उनकी गर्लफ्रेंड की झलक भी सामने आई है. हालांकि उनका चेहरा नहीं दिख रहा है. इसके बाद अचानक वो खड़े होते हैं और सबको पीटने लगते हैं. उनका एक्शन वाकई दमदार है.

करण जौहर ने शेयर किया टीजर

करण जौहर ने इस टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मनोरंजन के एक ठोस पंच के साथ पहुंचे, टाइगर श्रॉफ को शशांक खेतान द्वारा निर्देशित #ScrewDheela में एक्शन की एक नई दुनिया में पेश करने के लिए उत्साहित हैं!!!. एक यूजर ने इसपर कमेंट किया, जब टाइगर श्रॉफ आसपास होते हैं तो सब कुछ कितना अनुमानित होता है. एक और यूजर ने लिखा, टाइगर श्रॉफ की किसी और फिल्म की तरह ही लगता है. हम पहले भी कई बार यह देख चुके हैं. मुझे उम्मीद है कि निर्माताओं ने कुछ नया पेश किया है.

पहला शेड्यूल यूरोप में होगा शूट

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की शूटिंग भारत और विदेशों में की जाएगी और पहला शेड्यूल यूरोप में शुरू होने की उम्मीद है टाइगर और रश्मिका दोनों ही शेड्यूल का हिस्सा होंगे. जाहिर तौर पर, यह एक ऐसी कहानी है जिसे टाइगर ने पहले नहीं किया है. करण जौहर द्वारा समर्थित इस फिल्म के 2023 के मध्य तक रिलीज होने की संभावना है.

Also Read: Anupamaa Spoiler: कपाड़िया हाउस में शिफ्ट हो जायेगी पाखी, आदिक ने ब्लैकमेल करने के लिए बनाया वीडियो
टाइगर और रश्मिका की आनेवाली फिल्में

बता दें कि स्क्रू ढीला के अलावा, टाइगर श्रॉफ के पास अहमद खान और साजिद नाडियाडवाला के साथ बागी 4 भी है. उनके पास विकास बहल की गणपथ भी है. वहीं रश्मिका मंदाना महानायक अमिताभ बच्चन के साथ मिशन मजनू है. इसके अलावा वो एनिमल और अलविदा में अभिनय करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें