तो क्या करण जौहर के ड्रीम प्रोजेक्ट की लग गई वाट! तख्त को लेकर क्या आ रही लेटेस्ट न्यूज

Takht Shelved: करण जौहर की ड्रीम प्रोजेक्ट मानी जाने वाली फिल्म तख्त को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. कहा जा रहा है कि फिलहाल फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं होगी. बता दें निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) ने 2018 में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'तख़्त' (Takht) की घोषणा की थी. फिल्म के पोस्टर को काफी भव्य रुप से रिलीज किया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2021 10:01 PM

करण जौहर की ड्रीम प्रोजेक्ट मानी जाने वाली फिल्म तख्त को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. कहा जा रहा है कि फिलहाल फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं होगी. बता दें निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) ने 2018 में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘तख़्त’ (Takht) की घोषणा की थी. फिल्म के पोस्टर को काफी भव्य रुप से रिलीज किया गया था. इस प्रोजेक्ट में रणवीर सिंह (Ranveer Singh), अनिल कपूर (Anil Kapoor), विक्की कौशल (Vicky Kaushal), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), जाह्नवी कपूर (Janvi Kapoor), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) जैसे कई बॉलीवुड स्टार्स नजर आने वाले थे.

इस कारण ने निर्माताओं ने खींचे हाथ

पहला कारण फिल्म का बड़ा बजट है, जो कि 250 से 300 करोड़ रुपये के करीब बताया जा रहा है और दूसरा कारण यह है कि राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए निर्माताओं ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं. तख्त की कहानी मुगल इतिहास पर आधारित है और वर्तमान पॉलिटिकल क्लाइमेट ऐसा है कि पता नहीं कब इस फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो जाए. ऐसा माहौल संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर देखा जा चुका है. ऐसे में करण इस फिल्म को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं.

रणवीर और आलिया की जोड़ी को लेकर फिल्म बनाने के मूड में हैं करण जौहर

‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘माई नेम इज खान’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके करण जौहर आने वाले दिनों में रणवीर और आलिया की जोड़ी की सफलता को अपनी आने वाली रोमांटिक कॉमेडी में भुनाना चाहते हैं, जिसके डायरेक्शन की कमान वो खुद संभालने जा रहे हैं.

करण जौहर की धर्मा प्रोडकशन के बैनर तले इन फिल्मों का हो रहा है निर्माण

उनकी ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) और ‘लाइगर’ (Liger) जैसी महंगी फिल्में पहले से ही प्रोडक्शन में हैं. इन दोनों फिल्मों के अलावा करण के पास इन दिनों शेरशाह (Shershaah), दोस्ताना 2 (Dostana 2), जुग जुग जियो (Jug Jugg Jeeyo) और शकुन बत्रा की अनटाइटल जैसी कई फिल्में मौजूद हैं.

Next Article

Exit mobile version