करण जौहर के घर काम करने वाले 2 लोग कोरोना पॉजिटिव, परिवार सहित कोरेंटिन में निर्माता
Karan Johar- बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर के घर पर काम करने वाले दो स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. इस बात की जानकारी करण ने खुद दी. जिसके बाद से करण अपने परिवार के साथ 14 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में चले गए है.
बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) के घर पर काम करने वाले दो स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. इस बात की जानकारी करण ने खुद दी. जिसके बाद से करण अपने परिवार के साथ 14 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में चले गए है.
Also Read: बोनी कपूर के दो और हाउस हेल्प निकले कोरोना पॉजिटिव, परिवार सुरक्षित
करण जौहर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा “आप को सूचित करना चाहूंगा कि हमारे घरेलू स्टाफ के दो सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. जैसे ही लक्षण का पता चला उन्हें हमारी इमारत के एक हिस्से में क्वोरंटीन कर दिया गया. बीएमसी को तत्काल सूचित किया गया, और इमारत को नियमानुसार उन्होंने स्टरलाइज किया.”
https://twitter.com/karanjohar/status/1264942040199999490
करण जौहर ने आगे लिखा, ‘हमारा पूरा परिवार और स्टाफ पूरी तरह सुरक्षित है और किसी में कोई लक्षण नजर नहीं आए हैं. हम लोगों ने सुबह टेस्ट भी करवाया था जो कि नेगेटिव आया है, लेकिन हमने खुद को अगले 14 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में कर लिया है. हम सुनिश्चित करते हैं कि उन्हें बेहतर इलाज और सुरक्षा दी जाएगी और वह जल्द ही ठीक भी हो जाएंगे.’
Also Read: अब बॉलीवुड एक्टर किरण कुमार निकले कोरोना पॉजिटिव, खुद को घर में किया कोरेंटिन
बता दें कि अभी हाल ही में बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर के लोखंडवाला स्थित ग्रीन एकर्स वाले घर पर एक हाउस हेल्प कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद उनके दो और हाउस हेल्प कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि बोनी कपूर, एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और खुशी का भी कोरोना टेस्ट हुआ था जो कि नेगेटिव आया था. बोनी कपूर के पहले हाउस हेल्प के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से ही पूरे परिवार को 14 दिनों के लिए कोरेंटिन कर दिया गया था.
वहीं, कुछ दिन पहले बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर किरण कुमार कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो गये थे. इस बात की जानकारी एक्टर ने खुद दी थी. जिसके बाद उन्होंने पिछले 10 दिनों से खुद को अपने घर में कोरेंटिन करके रखा हुआ है. उनका अगला कोविड-19 टेस्ट 25 मई को होगा.