23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करीना कपूर ने लंदन की सड़कों पर अपनी गर्ल गैंग के साथ किया एंजॉय, दिए एक से बढ़कर एक पोज

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी गर्ल गैंग के साथ लदंन की सड़कों पर एंजॉय करते देखी गई. एक्ट्रेस इस दौरान करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा और नताशा पूनावाला के साथ एक से बढ़कर एक पोज भी दिया.

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन-दिनों लदंन में अपने फैमिली के साथ वेकेशन एंजॉय कर रही है. एक्ट्रेस वहां से अपने बच्चों और पति सैफू के साथ एक से बढ़कर एक फोटो शेयर कर रही है. अब एक्ट्रेस को अपनी बहन करिश्मा कपूर और बेस्टीज अमृता अरोड़ा और नताशा पूनावाला के साथ स्पॉट किया गया. सभी लदंन की सड़कों पर हाई-एंड क्लैरिज बार के बाहर फैशनेबल लुक में एक साथ पोज देती दिखाई दी.

करिश्मा ने शेयर की गर्ल गैंग की फोटो

दरअसल इस आउटिंग की फोटो करिश्मा कपूर और बीएफएफ अमृता अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसके कैप्शन में करिश्मा ने लिखा, ‘किसी कैप्शन की जरूरत नहीं है”. फोटोज में करीना ने जहां ब्लैक कलर का जींस, टॉप और जैकेट पहन रखा था. वहीं करिश्मा ने ब्लैक मिनी ड्रेस के साथ पिंक और येलो फ्लोरल प्रिंट के ब्लैक बूट्स पहने थे. अमृता और नताशा ने भी फ्लोई ब्लू ड्रेस और एक व्हाइट मिनी ड्रेस पहनी थी.

फैंस कर रहे कमेंट्स

करिश्मा कपूर की इन तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, वाह बेस्ट जोड़ी मिली है…गर्ल गैंग एक साथ फिर से धमाल. एक दूसरे यूजर ने लिखा, इनकी दोस्ती को देखकर…याद आया कि क्या हम वीरे दी वेडिंग 2 की कास्ट देख रहे हैं?. एक अन्य यूजर ने लिखा, यह मुझे ””फोर मोर शॉट्स प्लीज” के सबसे अच्छे दोस्तों की याद दिलाता है”. आपको बता दें कि इन चारों की दोस्ती काफी पुरानी है.

Also Read: करीना कपूर ने जेह के साथ शेयर की बेहद खूबसूरत तसवीर, इंद्रधनुष के नीचे खड़े होकर दिये पोज
कई सेलेब्स लदंन में वैकेशन कर रहे हैं एंजॉय

हाल ही में करिश्मा ने लंदन में अमृता और नताशा से मुलाकात की एक फोटो शेयर की थी. हालांकि करीना, जो पति सैफ अली खान और उनके बेटों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान के साथ लंदन में हैं, करिश्मा की फोटो से गायब थीं. जिसके बाद करिश्मा ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “इस तरह की दोपहर… बेबो (करीना) और मल्ला (मलाइका अरोड़ा) को मिस कर रही हूं.” इससे पहले जुलाई में करिश्मा ने करीना के साथ अपनी एक सन-किस्ड फोटो भी शेयर की थी, जिसमें बहनों ने हरे रंग के आउटफिट में पोज दिए थे. “फिर से मिला”. करीना, करिश्मा और कई सेलेब्स इन-दिनों वेकेशन पर लंदन में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें