20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kareena Kapoor Video: सेल्फी ले रहे फैंस के बीच असहज दिखीं करीना कपूर, यूजर्स बोले- इस बात का ख्याल…

विरल भयानी द्वारा शेयर किये वीडियो में एक व्यक्ति द्वारा सेल्फी के लिए उन्हें पकड़ने की कोशिश करने के बाद करीना थोड़ा परेशान दिख रही हैं. लेकिन उन्होंने थोड़ा हटकर फैंस के साथ सेल्फी भी खिंचवाई. उनकी सिक्योरिटी टीम ने इस दौरान यह सुनिश्चित किया कि उनके पास चलने के लिए जगह हो.

करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपने स्टाइल सेंस की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया और उन्होंने अपने कूल स्टाइल से प्रशंसकों का ध्यान खींचा. व्हाइट शर्ट के साथ स्लीवलेस स्वेटर पहने हुए नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने ट्रैक पैंट और व्हाइट शूज पहने हैं. बेबो ने हाई बन हेयरस्टाइल के साथ सनग्लासेस लगा रखे हैं. इस दौरान करीना के साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए प्रशंसकों की भीड़ लग गई. हालांकि इसे एक्ट्रेस ने अच्छे से हैंडल किया.

करीना कपूर का वीडियो आया सामने

विरल भयानी द्वारा शेयर किये वीडियो में एक व्यक्ति द्वारा सेल्फी के लिए उन्हें पकड़ने की कोशिश करने के बाद करीना कपूर थोड़ा परेशान दिख रही हैं. लेकिन उन्होंने थोड़ा हटकर फैंस के साथ सेल्फी भी खिंचवाई. उनकी सिक्योरिटी टीम ने इस दौरान यह सुनिश्चित किया कि उनके पास चलने के लिए जगह हो. इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और लोगों को यह कह रहे हैं कि हमेशा किसी की भी सहजता का ख्याल रखना चाहिए.

करीना के लिए फैंस ने जताई चिंता

एक यूजर ने इस वीडियो में कमेंट किया, ‘ये भी इंसान है.’ एक और यूजर ने लिखा, यह सही नहीं है, प्रशंसकों को पता होना चाहिए कि कैसे व्यवहार करना है. एक और यूजर ने लिखा, कोई उन्हें असहज कर क्लिक करने का आनंद कैसे ले सकता है. एक यूजर ने लिखा, किस तरह के लोग होते हैं ये, किसी को असहज कराते हुए कैसे फोटो ले सकते हैं. और फिर गलती से उनके मुंह से कुछ निकल गया तो बवाल कर देंगे. इस हालात में सब्र करना थोड़ा मुश्किल है.

Also Read: Tiwari Web Series: उर्मिला मातोंडकर का एक्शन अवतार, ‘तिवारी’ से OTT डेब्यू के लिए तैयार एक्ट्रेस
करीना कपूर की आनेवाली फिल्में

वर्कफ्रंट की बात करें तो, करीना कपूर की पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं. उन्होंने सीरीज डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स की शूटिंग भी पूरी कर ली है और वो जल्द ही अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए लंदन जा रही हैं, जिसे हंसल मेहता द्वारा अभिनीत और एकता कपूर द्वारा निर्मित किया जाएगा. करीना ने पिछले साल फिल्म की घोषणा की थी और इसे अपनी ‘नई शुरुआत’ कहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें