17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करीना कपूर ने जेह के साथ शेयर की बेहद खूबसूरत तसवीर, इंद्रधनुष के नीचे खड़े होकर दिये पोज

करीना कपूर ने इंद्रधनुष के नीचे पोज देते हुए बेटे जेह के साथ एक प्यारी सी तसवीर साझा की. आज की तसवीर वाकई बेहद खूबसूरत और अलग है.

करीना कपूर (Kareena Kapoor) हमेशा बी-टाउन की सबसे कूल मॉम्स में से एक रही हैं. वो अक्सर अपने दोनों बेटों तैमूर अली खान और जेह अली खान पर जमकर प्यार बरसाती नजर आती हैं. अब उन्होंने अपनी लेटेस्ट तसवीर शेयर की है जिसमें जेह संग पोज देती नजर आ रही हैं. उनकी तसवीर पर फैंस जमकर कमेंट करते नजर आ रहे हैं. करीना इस समय लंदन में छुट्टियां मना रही हैं और इससे पहले भी उन्होंने अपने टाइम आउट और शहर के बारे में कुछ तस्वीरें साझा की हैं.

करीना ने शेयर की जेह संग तसवीर

करीना कपूर ने इंद्रधनुष के नीचे पोज देते हुए बेटे जेह के साथ एक प्यारी सी तसवीर साझा की. आज की तसवीर वाकई बेहद खूबसूरत और अलग है. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, “क्या हम हमेशा और हमेशा के लिए एक इंद्रधनुष के नीचे एकदूसरे को गले लगा सकते हैं …?? क्योंकि मुझे और कुछ नहीं चाहिए या नहीं जहां मैं रहूंगी …# मेरे जेह बाबा… # समर 2022.” बेबो ने हाल ही में बहन करिश्मा कपूर के साथ एक तस्वीर भी साझा की थी और बताया था कि कैसे दोनों दूर रहते हुए फिर से मिल गए हैं. फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी.

‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान संग दिखेंगी करीना

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना इन दिनों बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज की तैयारी कर रही हैं. इस फिल्म में एकबार फिर वो आमिर खान के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आयेंगी. बता दें कि यह 1994 की फिल्म फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक रीमेक है. कुछ देर पहले ही फिल्म का ट्रेलर सामने आया था जिसे लेकर फैन्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया आई थी. इसके गाने भी बेहद पसंद किये जा रहे हैं.

ओटीटी डेब्यू के लिए तैयार करीना

इसके अलावा वह सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित अपनी नेटफ्लिक्स फिल्म की रिलीज के लिए भी तैयार हैं. फिल्म में उनके सह-कलाकार विजय वर्मा और जयदीप अहलावत दिखाई देंगे. उन्होंने शूटिंग पूरी कर ली है और सेट से बीटीएस तसवीरें वायरल हो गई हैं क्योंकि हर कोई उन्हें स्क्रीन पर वापस देखने का इंतजार कर रहा है.

Also Read: माही विज और जय भानुशाली को जान से मारने की धमकी देनेवाला शख्स गिरफ्तार, मुंबई पुलिस ने जारी किया बयान
तैमूर और जेह के साथ शेयर करती रहती हैं तसवीर

गौरतलब है कि, करीना और सैफ अली खान ने साल 2012 में शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं. तैमूर 5 साल के हैं, वहीं जेह फरवरी 2022 में 1 साल के हो गए. एक्ट्रेस अपने बच्चों के साथ तसवीरें शेयर करती रहती हैं. अक्सर पूरी फैमिली को वेकेशन पर देखा जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें