Kareena Kapoor Khan और Abhishek Bachchan ने आज ही के दिन से शुरू किया था अपना फिल्मी करियर, इस कारण ‘जूनियर बच्चन’ से आगे निकल गई ‘बेबो’
kareena kapoor and khan abhishek bachchan completes 21 years in bollywood : निर्देशक जेपी दत्ता की फ़िल्म रिफ्यूजी की रिलीज की रिलीज़ को 30 जून को 20 साल पूरे हो गये और इसी के साथ इंडस्ट्री के दो जाने-माने कलाकार करीना कपूर ख़ान और अभिषेक बच्चन के करियर ने भी 21 साल का सफर पूरा कर लिया है. साल 2000 में ही ऋतिक रोशन और अमिषा पटेल ने भी डेब्यू किया था, और कहो ना प्यार है उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई थी. ऋतिक का जादू तो आज भी कायम है, वहीं दूसरी ओर अभिषेक बच्चन और करीना कपूर खान ने बॉलीवुड में खास मुकाम पा लिया है.
Refugee Completes 21 Years: निर्देशक जेपी दत्ता की फ़िल्म रिफ्यूजी की रिलीज की रिलीज़ को 30 जून को 20 साल पूरे हो गये और इसी के साथ इंडस्ट्री के दो जाने-माने कलाकार करीना कपूर ख़ान और अभिषेक बच्चन के करियर ने भी 21 साल का सफर पूरा कर लिया है. साल 2000 में ही ऋतिक रोशन और अमिषा पटेल ने भी डेब्यू किया था, और कहो ना प्यार है उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई थी. ऋतिक का जादू तो आज भी कायम है, वहीं दूसरी ओर अभिषेक बच्चन और करीना कपूर खान ने बॉलीवुड में खास मुकाम पा लिया है.
शुरूआती दिनों में अभिषेक की फिल्में थी सुपर फ्लॉप
अभिषेक बच्चन और करीना कपूर के फिल्मी करियर का शुरूआती दौर उतार चढ़ाव भरा रहा करीना को जहां यादें, अजनबी, अशोका, यादें, कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्में मिली, जिसमें उनको कई फिल्मों में सफलता मिली. वहीं दूसरी ओर अभिषेक ने शुरूआत में तेरा जादू चल गया, ढाई अक्षर प्रेम के, बस इतना सा ख्वाब है जैसी फिल्में की, पर जूनियर बच्चन का फिल्मी करियर को उडान नहीं मिल रही थी.
ऐसे मिला अभिषेक बच्चन की फिल्मों को पहचान
साल 2004 में रिलीज फिल्म युवा से अभिषेक बच्चन को पहचान मिलनी शुरू हुई. इसके बाद इसी साल आई धूम ने काफी धूम मचाई. अगले साल रिलीज बंटी और बबली में उन्होंने अपनी कॉमेडी टाइमिंग का परिचय दिया, दस और सरकार में उन्होंने एक्शन करते देखा गया. शुरुआती दिनों फ्लॉप्स देने के बाद धीरे-धीरे उनके करियर ने यू टर्न लेना शुरू किया. आने वाले दिनों में गुरू,धूम 2, दोस्ताना, बोल बच्चन, धूम 3,हैप्पी न्यू ईयर और हाउसफुल 3 में उन्होंने अपने अभिनय का जलवा दिखाया.
1998 में ही डेब्यू करने वाले थे अभिषेक बच्चन
आपको बता दें अभिषेक बच्चन 2000 नहीं बल्कि 1998 में डेब्यू करने वाले थे. उन्होंने एक पोस्ट में इसके बारे में बताया था. अभिषेक ने बताया था कि वे ‘समझौता एक्सप्रेस’ नाम की एक स्क्रिप्ट में काम कर रहे थे.’ समझौता एक्सप्रेस तो ठंडे बस्ते में चली गई लेकिन अभिषेक का लुक दूसरों की नजर में आ गया. उन्हें जेपी दत्ता की रिफ्यूजी मिल गई.
बेस्ट डेब्यू फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था करीना को
रिफ्यूजी के लिए बेस्ट डेब्यू फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. आगे का सफर करीना के लिए भी अभिषेक की तरह आसान नहीं था. शुरुआती दिनों में उनकी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं. लेकिन जल्द ही करीना का करियर पटरी पर लौट आया. करीना के हाथों में शुरूआती दिनों में कई मल्टीस्टारर फिल्में आईं, जिसमें अजनबी, कभी खुशी कभी गम, हलचल, बेवफा जैसी फिल्में की.
Posted By: Shaurya Punj