सैफ के साथ बेबी बंप फ्लॉनट करती दिखीं करीना कपूर खान, इस महीने आने वाला है नन्हा मेहमान

Kareena Kapoor Khan Baby Bump, Kareena Kapoor Khan Instagram, Kareena Kapoor Khan Viral Photos: करीना कपूर खान जल्द ही गुड न्यूज देने वाली हैं. कुछ महीने पहले ही सैफ अली खान ने सोशल मीडिया पर ये अनाउंसमेंट की थी कि करीना और वो फिर से पेरेंट्स बनने वाले हैं. उसके बाद कई बार करीना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं. इन दिनों करीना कपूर खान और सैफ अली खान की ढेर सारी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वो अपने रेग्यूलर चेक अप के लिए जाती हुईं दिख रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2020 10:42 PM

करीना कपूर खान जल्द ही गुड न्यूज देने वाली हैं. कुछ महीने पहले ही सैफ अली खान ने सोशल मीडिया पर ये अनाउंसमेंट की थी कि करीना और वो फिर से पेरेंट्स बनने वाले हैं. उसके बाद कई बार करीना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं. इन दिनों करीना कपूर खान और सैफ अली खान की ढेर सारी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वो अपने रेग्यूलर चेक अप के लिए जाती हुईं दिख रही हैं. आपको बता दें क्लिनिक के अंदर जाते हुए करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने मीडिया फोटोग्राफर्स से उनका हालचाल पूछा. चेकअप कराने घर से निकली करीना कपूर खान कोरोना वायरस गाइडलाइंस का पूरी तरह से ध्यान देती हुई दिखाई दीं. इन तस्वीरों में सैफ भी करीना का पूरा ख्याल रखते हुए देखे गए. वो करीना का हाथ पकड़े हुए थे.

करीना ने शेयर की सैफ के साथ थ्रोबैक तस्वीर

करीना ने पति सैफ के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर कि थी. इस तस्वीर में करीना कपूर साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं वहीं, सैफ अली खान ब्लैक सूट में डैशिंग और हैंडसम नजर आ रहे हैं. दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर चलते हुए दिख रहे हैं। करीना ने फोटो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते कैप्शन में लिखा, ‘माय सैफ-हैवन’

करीना के इस पोस्ट पर जैकलीन फर्नांडिस ने हार्ट इमोजी शेयर किए हैं। वहीं फैन्स कपल की बॉन्डिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘पावर कपल।’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘आप दोनों बहुत खूबसूरत हैं।’ एक और फैन ने लिखा, ‘सैफ भी काफी डैशिंग हैं’

2000 में फिल्मी कैरियर की शुरूआत की थी करीना ने

करीना कपूर के करियर की शुरूआत फिल्‍म ‘रिफ्यूजी’ से हुई थी। इस फिल्‍म में उनके अभिनय को आलोचकों ने भी सराहा. इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ नवोदित अभिनेत्री का फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार भी मिला इसके बाद उन्‍होंने कई फिल्‍में की. कुछ फिल्‍में चलीं लेकिन कुछ बुरी तरह पिट गईं. फिल्‍म ‘चमेली’ में उनका किरदार करियर का टर्निंग प्‍वाइंट बना. फिल्‍म ‘जब वी मेट’ में निभाए गए उनके किरदार को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया. करीना ने रा वन, हीरोइन, वीरे दी वेडिंग और पिछले साल रिलीज गुड न्यूज में भी नजर आईं थीं.

Next Article

Exit mobile version