करीना कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब हुआ Omicron टेस्ट, सामने आई रिपोर्ट

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) कोरोना पॉजिटिव होने के बाद क्वारंटाइन में समय बिता रही हैं. वहीं ओमिक्रॉन के डर के बीच उनका कोविड-19 नमूना जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2021 3:43 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) कोरोना पॉजिटिव होने के बाद क्वारंटाइन में समय बिता रही हैं. वहीं ओमिक्रॉन के डर के बीच उनका कोविड-19 नमूना जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया था. बृहन्मुंबई नगर निगम ने अब कहा है कि उन्होंने नए संस्करण के लिए नकारात्मक परीक्षण किया है. एएनआई ने ट्विटर पर लिखा, “अभिनेत्री करीना कपूर खान की ओमिक्रॉन के लिए जीनोम अनुक्रमण रिपोर्ट नकारात्मक है: बृहन्मुंबई नगर निगम.”

उनके अलावा अमृता अरोड़ा, सीमा खान और महीप कपूर जैसे अन्य सेलेब्स के भी सैंपल लिए गए हैं. करण जौहर की प्राइवेट पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने कोरोना जांच करवाई थी जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

हाल ही में करीना कपूर ने अपने बच्चों को मिस करते हुए इंस्टा स्टोरी में लिखा था, ‘कोविड, मैं तुमसे नफरत करती हूं… मैं अपने बेबीज को मिस कर रही हूं… लेकिन.. जल्दी.. हम फिर मिलेंगे.’ इससे पहले बेबो ने अपने पति सैफ अली खान की एक तसवीर शेयर की थी. फोटो में सैफ अपने घर के छत पर खड़े होकर कॉफी पी रहे थे. ये फोटो एक्ट्रेस ने दूसरी बिल्डिंग से लिया था, जहां वो आइसोलेशन में हैं. ओके तो हम लोग आज भी कोरोना के ऐरा में एक दूसरे के प्यार में हैं. इसे बिल्कुल ना भूलें. ये छुपा हुआ है.

Also Read: रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण की फिल्म 83 हुई LEAK, मेकर्स को लगेगा तगड़ा झटका

गौरतलब है कि पिछले दिनों करीना ने कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा था, “मैंने कोविड के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है. मैंने सभी चिकित्सा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए तुरंत खुद को अलग कर लिया. मैं उन सभी से अनुरोध करती हूं कि जो मेरे संपर्क में आया है कृपया अपनी जांच करवा लें. मेरा परिवार और कर्मचारियों को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं. उनमें वर्तमान में कोई लक्षण नहीं दिखे हैं. शुक्र है, मैं ठीक महसूस कर रही हूं और उम्मीद है कि मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगी. “

Next Article

Exit mobile version