16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करीना कपूर ने सस्‍ती ड्रेस के साथ कैरी किया इतना महंगा बैग, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप

kareena kapoor khan in multicolor kaftan with bottega veneta bag know cost actress stuunig look viral on social media bud : एक्‍ट्रेस करीना कपूर अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा की बर्थडे पार्टी अटेंड करने पहुंची थीं. हमेशा की तरह इस बार भी वो अपने फैशन से लाइमलाइट बटोरने में कामयाब रहीं. प्रेग्नेंसी ग्लो के साथ इस दौरान करीना स्टाइलिश लुक में देखा गया. करीना ने अपनी बेस्‍टी के बर्थडे के लिए कफ्तान ड्रेस चुनी थी.

Kareena Kapoor cost : एक्‍ट्रेस करीना कपूर अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा की बर्थडे पार्टी अटेंड करने पहुंची थीं. हमेशा की तरह इस बार भी वो अपने फैशन से लाइमलाइट बटोरने में कामयाब रहीं. प्रेग्नेंसी ग्लो के साथ इस दौरान करीना स्टाइलिश लुक में देखा गया. करीना ने अपनी बेस्‍टी के बर्थडे के लिए कफ्तान ड्रेस चुनी थी. इस ड्रेस को पूरी तरह से रेशम के धागों से तैयार किया गया था. प्रिंटिड आउटफिट में वी नेकलाइन थी. वहीं वेस्ट पर बेल्ट दिया गया था, जो इस ड्रेस को और शानदार बना रहा है. अब इस ड्रेस की कीमत सामने आ गई है. वहीं करीना ने इस ड्रेस के साथ जो हैंडबैग कैरी किया था उसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.

इस ड्रेस के साथ करीना ने ब्राउन लेदर की ब्लॉक हील्स चुनी थीं. यह राजदीप राणावत के डिजाइन की है. ये कफ्तान उनके BAGRU कलेक्शन से ली गई है. यह ड्रेस डिजायनर के ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद है. करीना हमेशा ही कपड़ों पर लाखों खर्च कर देती है, उस हिसाब से उनकी ये ड्रेस सस्‍ती ही है. उनकी सिल्‍क काफ्तान की कीमत 24,000 रुपये है जो यकीनन उनके ड्रेस के सामने सस्‍ती नजर आती है.

Undefined
करीना कपूर ने सस्‍ती ड्रेस के साथ कैरी किया इतना महंगा बैग, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप 3

करीना ने अपने इस शानदार आउटफिट के साथ एक महंगी आर्म कैंडी चुनी थी. उन्‍होंने Bottega Veneta की लाइट ऑरेंज पैडेड कैसेट बैग कैरी किया था जिसकी कीमत वाकई आपको हैरान करेगी. इसकी कीमत EUR 2,500 यानि भारतीय करेंसी के मुताबिक 2,20,968 है. बेबो ने आउटफिट भले की सस्‍ता चुना हो लेकिन उनक बैग वाकई काफी एक्‍सपेंसिव है.

Undefined
करीना कपूर ने सस्‍ती ड्रेस के साथ कैरी किया इतना महंगा बैग, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप 4

बता दें कि, सैफ अली खान और करीना कपूर खान जल्द ही अपने दूसरे बच्चे का वेलकम करने वाले हैं. प्रेगनेंट करीना कपूर खान ने बताया था अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट को पूरा करने में बिजी हैं. हाल ही में फिल्मफेयर के साथ बातचीत में, सैफ अली खान ने खुलासा किया कि ‘फरवरी के शुरुआती हफ्ते में हमारे घर नन्हा मेहमान आने वाला है.

Also Read: आयुष्मान खुराना संग इस फिल्‍म में दिखेंगी रकुल प्रीत सिंह, खुद बताया कैसा होगा किरदार

करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो, करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान ही आमिर खान के साथ अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग भी पूरी की थी. इसके अलावा वह जल्द ही फिल्म ‘तख्त’ की शूटिंग शुरू करेंगी. खबर ये भी है कि जल्द ही करीना वीरे दी वेडिंग 2 की शूटिंग करने वाली हैं. आखिरी बार फिल्म अंग्रेजी मीडियम में देखा गया था. फिल्‍म में करीना दिवंगत एक्‍टर इरफान खान संग दिखी थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें