19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करीना कपूर खान ने बताया अपने 2021 का बेस्ट पार्ट, एक खास तसवीर शेयर कर एक्ट्रेस ने खोला राज

करीना कपूर खान ने 2021 के अपने बेस्ट पार्ट के बारे में बताया हैं. एक्ट्रेस ने अपने बेटे जेह की फोटो लगाकर इस बात का खुलासा किया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. करीना अपने परिवार, पति सैफ अली खान, दोनों बच्चे तैमूर अली खान और जेह की तसवीरें पोस्ट करने से पीछे नहीं हटती. एक्ट्रेस ने अपने छोटे साहबजादे जेह की फोटो लगा एक खास बात लिखी है. इस फोटो के जरिए बेबो ने 2021 का बेस्ट पार्ट के बारे में बताया है.

करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने छोटे बेटे जेह की फोटो लगाई है. जेह इसमें एक खिलौने से खेलते दिख रहे है और उनके मुंह में दो छोटे- छोटे दांत नजर आ रहे है. इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, उसके दो दांत…2011 का सबसे अच्छा हिस्सा. साथ ही हैशटैग #31 दिसंबर #मेरा बेटा# सभी को नया साल मुबारक हो का इस्तेमाल किया.

तसवीर में करीना कपूर और सैफ अली खान का बेटा काफी क्यूट लग रहा हैं. हालांकि तसवीर में जेह का चेहरा साफ दिखाई नहीं दे रहा है. फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, माशा अल्लाह. एक दूसरे यूजर ने लिखा, कितना क्यूट. सबा पटौदी ने लिखा, जेह जान. कई यूजर्स ने इसपर दिल बनाया.

Also Read: Liger Teaser: जुनूनी फाइटर के अवतार में दिखे विजय देवरकोंडा, बॉक्सिंग रिंग में एक्टर का दिखा दमदार लुक

गौरतलब है कि जेह, करीना कपूर और सैफ अली खान के छोटे बेटे हैं. जेह का जन्म इसी साल 2021 के 21 फरवरी को हुआ था. बेबो का बड़ा बेटा तैमूर पहले ही अपनी क्यूटनेस से फैंस और पैपराजी को दीवाना बना चुका हैं. अब जेह भी अपनी क्यूटनेस से सबका दिल चुरा रहा है. तैमूर का जन्म 2016 में हुआ था.

बीते दिन करीना कपूर ने सैफ अली खान और तैमूर की फोटो शेयर की थी. इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा था, मेरी सुबह…सैफ-बेबू क्या आप इंस्टाग्राम के लिए एक और तस्वीर ले रहे हैं? मी-उम्मम्म क्लिक!!!. तसवीर में दोनों बाप-बेटे बिस्तर पर बैठे दिखे थे. सैफ के हाथ में मोबाइल था और तैमूर कुछ कॉपी में लिख रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें