18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kargil Vijay Diwas 2021 : आज भी उपेक्षित है लातेहार शहर का कारगिल पार्क, नहीं ले रहा कोई सुध

Kargil Vijay Diwas 2021, Jharkhand News ( लातेहार) : देश में 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. लातेहार जिला मुख्यालय में कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों की स्मृति में कारगिल पार्क का निर्माण कराया गया है. लेकिन, आज यह कारगिल पार्क उपेक्षित है.

Kargil Vijay Diwas 2021, Jharkhand News (आशीष टैगोर, लातेहार) : देश में 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. लातेहार जिला मुख्यालय में कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों की स्मृति में कारगिल पार्क का निर्माण कराया गया है. लेकिन, आज यह कारगिल पार्क उपेक्षित है.

बता दें कि 80 के दशक में यहां एक तालाब हुआ करता था. उस समय अधिसूचित क्षेत्र समिति (NAC) के द्वारा उक्त तालाब को भरकर बच्चों के खेलने के लिए एक चिल्ड्रेंस पार्क का निर्माण कराया गया था. बाद में 15 अगस्त, 2000 को तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार ने इस पार्क का नामांकरण कारगिल पार्क कर यहां कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिक की आदमकद प्रतिमा स्थापित की. तब से यह कारगिल पार्क के नाम से जाना जाता है.

शुरू में यहां बच्चों के खेलने के लिए कई खेल उपकरण थे. लेकिन वर्तमान समय में यहां कुछ भी नहीं है. हालांकि, नगर पंचायत के द्वारा इसे व्यवस्थित करने का कई बार प्रयास किया गया, लेकिन रख-रखाव के अभाव में एवं लोगों की उदासीनता के कारण पार्क विकसित नहीं हो सका.

Also Read: खून की कमी से खुद जूझ रहा है लातेहार का ब्लड बैंक, मरीज के परिजन परेशान

आज भी यहां बच्चों के लिए खेलने के कोई उपरकण नहीं हैं और ना ही लोगों के लिए यहां बैठने की माकूल व्यवस्था है. हालांकि, जिला प्रशासन के द्वारा यहां प्रति वर्ष स्वतंत्रता व गणतंत्र दिवस के मौके पर शहीद सैनिक की आदमकद प्रतिमा पर माल्यापर्ण अवश्य किया जाता है. इन खास दो तिथियों को यहां आधे घंटे के लिए खूब चहल-पहल रहती है. इसके बाद इस पार्क की सुधि लेने वाला भी कोई नहीं रहता है.

नशेड़ियों का अड्डा बन गया है कारगिल पार्क

पार्क में रोशनी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण यह नशेड़ियों का अड्डा बन गया है. शाम ढलते ही यहां गांजा का सेवन करने वालों की भीड़ लग जाती है. पार्क में अंधेरा होने के कारण शहीद स्मारक के नीचे भी बैठ कर गांजा का कश लगाते हुए नशेड़ियों को आसानी से देखा जा सकता है.

कारगिल पार्क के सामने ही टेंपो स्टैंड

कारगिल पार्क के मुख्य द्वार पर ही टेंपो स्टैंड हैं. यहां से रेलवे स्टेशन के लिए प्रतिदिन दर्जनों टेंपो खुलती है. हालांकि यहां नो पार्किंग का एक साइन बोर्ड नगर पंचायत के द्वारा विगत दिनों लगाया गया है बावजूद इसके टेंपो यही खड़ी रहती है.

Also Read: झारखंड के इस गांधी पुस्तकालय के बहुरेंगे दिन ! पुस्तकप्रेमियों से कब लौटेगी रौनक

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें