9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karma Puja 2022 : झारखंड में करम महोत्सव का उल्लास, मांदर की थाप पर जमकर थिरके

Karma Puja 2022: झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले प्रकृति पर्व करमा को लेकर गिरिडीह जिले के बगोदर बस पड़ाव में पहली बार ऐतिहासिक करम महोत्सव का आयोजन किया गया. करम महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन सबसे पहले विधि विधान से करम गोसाईं का पूजन कर किया गया. इस दौरान मांदर की थाप पर लोग थिरके.

Karma Puja 2022: झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले प्रकृति पर्व करमा को लेकर गिरिडीह जिले के बगोदर बस पड़ाव में पहली बार ऐतिहासिक करम महोत्सव (Karam festival) का आयोजन किया गया. करम महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन सबसे पहले विधि विधान करम गोसाईं का पूजन कर किया गया. इस दौरान मांदर की थाप पर लोग थिरके. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, जयराम महतो समेत अन्य मौजूद थे. विधायक श्री सिंह ने इस तरह के आयोजन की सराहना की. उन्होंने कहा कि झारखंड की संस्कृति पर आधारित पर्व को लेकर आपसी सौहार्द बनाये रखने की जरूरत है.

बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम सम्मानित

करमा पर्व पर बगोदर प्रखंड के विभिन्न निजी विद्यालयों के द्वारा करम महोत्सव पर आधारित गीत पर लोग थिरके. करम महोत्सव पर पूरे विधि विधान के साथ करम डाल स्थापित कर लोग चारों तरफ नाचते-गाते देखे गये. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि झारखंड की संस्कृति पर आधारित करम महोत्सव का आयोजन पहली बार किया गया है. झारखंड की संस्कृति और अपने पर्व को बचाए रखने की जरूरत है. करम महोत्सव पर झूमर का भी आयोजन किया गया. इसमें गांव के लोग मांदर की थाप पर नाचते देखे गये. बता दें कि बगोदर इलाके में यह पहला आयोजन किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया. करम महोत्सव में बेहतर प्रदर्शन करने वाली स्कूल टीम को सम्मानित किया गया.

Also Read: Karma Puja 2022: झारखंड में करमा पूजा की तैयारी, झूमर पर थिरकेंगे पांव, ऐसे मनेगा करमा महोत्सव

बारिश के बीच करम महोत्सव

करम महोत्सव को देखने के लिए बड़ी संख्या में महिला-पुरुष व अन्य लोग जुटे. हालांकि कार्यक्रम के आरंभ के बाद मूसलाधार बारिश होने लगी थी. इससे करीब तीन घंटे तक कार्यक्रम बाधित रहा. इसके बावजूद भी करम महोत्सव से जुड़े आयोजकों का उत्साह देखने लायक था. बारिश में भी आयोजक टीम करमा आधारित गीतों पर जमकर थिरकी.

Also Read: Jharkhand News : BSL-SAIL के स्पेशल स्टील से बना है INS Vikrant, Cochin Shipyard Limited से आज होगा चालू

रिपोर्ट : कुमार गौरव, बगोदर, गिरिडीह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें