Loading election data...

Karnataka Election: ‘भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर मुझे सदन से निकाला’, पीएम मोदी पर राहुल का निशाना

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा- 15 लाख का वादा किया था, प्रति वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया गया था, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने का वादा किया था. इनमें से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है. जब मैंने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो मुझे सदन से निकाल दिया.

By Abhishek Anand | April 27, 2023 8:21 PM

राहुल गांधी ने आज कर्नाटक के मंगलुरु में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ’15 लाख का वादा किया था, प्रति वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया गया था, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने का वादा किया था. इनमें से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है. जब मैंने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो मुझे सदन से निकाल दिया। मैंने सिर्फ ये पूछा था कि प्रधानमंत्री जी आप भ्रष्टाचार की बात करते हो पर कर्नाटक में जो हो रहा है उनको तो आप देखते नहीं.

बीजेपी पर 40 प्रतिशत कमीशन का आरोप 

आपको बताएं कि, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को वोटिंग होना है ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीजेपी पर लगातार आक्रमक नजर आ रहे हैं. हाल ही में एक रैली के दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. निशाना साधते हुए उन्होें कहा कि- बीजेपी सबसे भ्रष्ट सरकार है और हर काम के लिए 40 प्रतिशत कमिशन लेती है और कारण यहीं है कि वह 40 सीटों पर ही सिमट कर रह जाएगी.

राहुल गांधी ने मछुवारा समुदाय से किया वादा 

राहुल गांधी ने आज मंगलुरु से पहली उडुपी में मछुवारा समुदाय को संबोधित किया जहां उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद हम मछुआरों को 10 लाख रुपये का बीमा कवर देंगे… मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि कांग्रेस सरकार मछुआरों की जरूरतों के प्रति बहुत संवेदनशील होगी और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आपके हितों की रक्षा हो. साथ ही राहुल मछुआरिनों को 1 लाख रुपए का ब्याज मुक्त कर्ज देने का भी वादा किया. राहुल ने कहा कि हर दिन 500 लीटर तक डीजल पर 25 रुपये प्रति लीटर सब्सिडी दी जाएगी.’

Next Article

Exit mobile version