Karnataka SSLC Result 2023: कर्नाटक 10वीं का रिजल्ट भी जारी, यहां चेक करें परिणाम

Karnataka SSLC Result 2023: कर्नाटक बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 2023 में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइटों kseab.karnataka.gov.in या karresults.nic.in के माध्यम से 10वीं का रिजल्ट देख सकते हैं.

By Shaurya Punj | May 8, 2023 11:57 AM
an image

Karnataka SSLC Result 2023: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) ने आज यानी 8 मई 2023 को कर्नाटक बोर्ड एसएसएलसी का परिणाम घोषित कर दिया है.जो छात्र कर्नाटक बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 2023 में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइटों kseab.karnataka.gov.in या karresults.nic.in के माध्यम से 10वीं का रिजल्ट देख सकते हैं. कर्नाटक एसएसएलसी रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करना होगा.

ऑफिशियल साइट पर मार्कशीट

Karnatka Board SSLC Result 2023 LIVE बता दें कर्नाटक बोर्ड एसएसएलसी का रिजल्ट जारी होने के साथ आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in, sslc.karnataka.gov.in, kseeb.kar.nic.in, kar.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया गया था.आप ऑफिशियल साइट पर जाकर अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

एसएमएस के जरिए रिजल्ट

वहीं यदि साइट क्रैश हो रही है तो बीएसएनएल यूजर्स एसएमएस के जरिए अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। बता दे रिजल्ट जारी होने के साथ आधिकारिक वेबलाइट karresults.nic.in पर परीक्षा परिणाम उपलब्ध करवा दिया गया है।

इस लिंक पर डायरेक्ट रिजल्ट

जिन छात्रों ने अभी तक अपना रिजल्ट चेक नहीं किया है वो नीचे दिए इस लिंक पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.

  • www.karresults.nic.in

  • sslc.karnataka.gov.in

  • kseeb.kar.nic.in, kar.nic.in

  • manabadi.com

स्टेप बाय स्टेप चेक करें रिजल्ट

  • छात्र नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sslc.karnataka.gov.in, kseeb.kar.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर जाकर Karnatka Board SSLC Result 2023 लिंक पर क्लिक करें.

  • यहां अपना रोल नंबर व स्कूल कोड दर्ज करें.

  • परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.

Next Article

Exit mobile version