कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया के जरिये प्रशंसकों का मनोरंजन कर रहे हैं. लेकिन इस बीच उनके एक पोस्ट ने उन्हें कुछ मुश्किल में डाल दिया है. सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं. हालांकि अभिनेता ने अब वह वीडियो अपने इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया है.
दरअसल इस वीडियो में कार्तिक बहन संग नजर आ रहे थे. वह कुछ फनी करना चाहते थे लेकिन लोग उनके वीडियो से आहत हो बैठे. वीडियो में कार्तिक को बहन की बनाई रोटी पसंद नहीं आती. फिर वो अपनी बहन को बाल से पकड़ घुमाते हैं और उन्हें उड़ाने की कोशिश करते हैं. उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा था कि क्वालिटी के साथ कभी समझौता नहीं.
Idiotic .. someone should tell him since he is too dumb to understand that a lot of responsible Film industry members have put out a message against domestic violence and this is NOT FUNNY . But then who are we taking to …
— iamOnir (@IamOnir) April 21, 2020
हालांकि उनका यह फनी वीडियो उनपर भारी पड़ गया. फिल्म डायरेक्टर ओनिर ने लिखा,’ किसी को उन्हें बताना चाहिए फिल्म उद्योग के बहुत से जिम्मेदार सदस्यों ने घरेलू हिंसा के खिलाफ एक संदेश दिया है. लेकिन फिर हम किस ओर जा रहे हैं…’
सिंगर सोना महापात्रा ने लिखा,’ फिल्मों में अभिनय करना एक बात है. भाई अब यह खुद ऐसे स्क्रिप्टिंग और डायरेक्टिंग भी कर रहे हैं.’ हालांकि कई यूजर्स ने कहा कि सिर्फ यह एक मजाक था. एक यूजर ने लिखा,’ अगर हमारी बहन भी ऐसा ही करती, तो हम इसे घरेलू हिंसा नहीं मानते हैं.
एक ने लिखा,’ सरल चीजों को जटिल में बदलने के लिए इसकी सबसे अधिक आदत है. यह एक मजाक के रूप में था और इससे ज्यादा कुछ नहीं. जो लोग समझते हैं कि आलोचना हमेशा सही होती है, वे केवल सरल चीजों को सरल रूप से लेना सीखेंगे.’
दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन ने ‘कोकी पूछेगा’ नाम की एक सीरीज शुरू की है. इसमें वह कोरोना सर्वाइवर्स, डॉक्टर्स, पुलिस और सोशल वर्कर्स के इंटरव्यू कर रहे हैं. ‘कोकी पूछेगा’ सीरीज के पहले एपिसोड में उन्होंने गुजरात की पहली कोरोना पेशेंट सुमिति सिंह से बात की थी. इसके बाद उन्होंने गुजरात के अहमदाबाद की डॉक्टर मीमांसा बुच से बात की थी.
कार्तिक का रैप और मोनोलॉग #CoronaStopKaroNa ने लोगों को बहुत प्रभावित किया था. इसपर द ग्रेट खली ने अपने टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया था, जहां वह अपने घर में वर्कआउट करते हुए, वजन उठाते हुए दिखाई दे रहे थे. इस दौरान बैकग्राउंड में कार्तिक का कोरोना स्टॉप कारो ना रैप चल रहा था. खली का लोगों को इस तरह जागरुक करना खूब पसंद किया गया था.