“आधार कार्ड दूं”, कार्तिक आर्यन को क्यों फैन के सामने साबित करनी पड़ी अपनी पहचान, वायरल हुआ VIDEO

विरल भयानी ने कार्तिक आर्यन का ये वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बिजी स्ट्रीट के साइड में आराम से बैठकर खाने का मजा लेते दिख रहे हैं. इतने में एक प्रशंसक उनके करीब आता है और कहता है कि, मेरे दोस्तों को लगता है कि आप कार्तिक आर्यन हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2022 6:52 PM

भूल भुलैया 2 की सक्सेस के बाद कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इस समय यूरोप में ब्रेक लेकर इंज्वॉय कर रहे हैं. फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 230 करोड़ की कमाई कर चुकी है. अभिनेता लगातार अपनी यात्रा की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. अब उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक फैन कार्तिक का सामने देखकर पहचान नहीं पाये. इसपर कार्तिक आर्यन का रिएक्शन वाकई कमाल है. उनके इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.

कार्तिक आर्यन को पहचान नहीं पाया फैन

विरल भयानी ने कार्तिक आर्यन का ये वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बिजी स्ट्रीट के साइड में आराम से बैठकर खाने का मजा लेते दिख रहे हैं. इतने में एक प्रशंसक उनके करीब आता है और कहता है कि, मेरे दोस्तों को लगता है कि आप कार्तिक आर्यन हैं. क्या मैं आपके साथ एक तसवीर खिंचवा सकता हूं? उनके ऐसा कहते हैं कई लोग वहां जमा हो जाते हैं. वहीं कार्तिक आर्यन कहते हैं “मैं कार्तिक आर्यन हूं. आधार कार्ड दूं?” इसके बाद वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं. इसके बाद फैंस उनके साथ फोटो लेने के लिए जमा हो जाते हैं.


वीडियो पर फैंस कर रहे ऐसे कमेंट्स

उनके इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, वह एक अच्छा इंसान है केवल एक तस्वीर देखकर हमें किसी को जज नहीं करना चाहिए…वह बहुत प्यारा है. एक और यूजर ने लिखा, वह एक कोने में बैठकर अपना खाना इंज्वॉय कर रहे हैं और ऐसी उम्मीद कर रहे थे कि उनपर आसानी से किसी का ध्यान नहीं जाएगा. लेकिन वो यहां हैं और वे सभी उनसे टकरा गए. मेरा मतलब है कि कुछ बुनियादी शिष्टाचार है, उसे अपना खाना खत्म करने दो यार.

भूषण कुमार ने कार्तिक आर्यन को गिफ्ट की कार

कार्तिक ने हाल ही में खुलासा किया था कि भूषण कुमार ने उन्हें मैकलारेन जीटी (McLaren GT) कार गिफ्ट की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘चाइनीज खाने के लिए नयी टेबल गिफ्ट मिल गई. मेहनत का फल मीठा होता है सुना था..इतना बड़ा होगा नहीं पता था. भारत का पहला McLaren Gt. अगला गिफ्ट प्राइवेट जेट सर # कृतज्ञता.’ . एक यूजर ने लिखा- आपको नये टेबल की बधाई. एक और यूजर ने लिखा, आपके और भूषण सर का रिश्ता कमाल है. वो आपसे प्यार करते हैं.

Also Read: Khuda Haafiz 2 Review: औसत फॉर्मूला फ़िल्म बन कर रह गयी है विद्युत जामवाल की खुदा हाफ़िज़ 2
कार्तिक आर्यन की आनेवाली फिल्में

वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन, रोहित धवन द्वारा निर्देशित शहजादा के साथ इस साल काफी व्यस्त है. उसके बाद वो हंसल मेहता की कैप्टन इंडिया और समीर विद्वान की फिल्म सत्यनारायण की प्रेम कथा में नजर आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version