Bhool Bhulaiyaa 2 के बाद ‘हाउसफुल’ में अक्षय कुमार को रिप्लेस करेंगे कार्तिक आर्यन? एक्टर ने दिया जवाब

एक्टर कार्तिक आर्यन इस समय अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं. पिछले कुछ सालों में अभिनेता का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2022 8:02 PM

एक्टर कार्तिक आर्यन इस समय अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं. पिछले कुछ सालों में अभिनेता का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार रहा है. उनकी पिछली छह फिल्मों में से पांच सफल रही हैं. उनकी हालिया रिलीज फिल्म भूल भुलैया 2 भी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. फिल्म ने रिलीज होने के सिर्फ नौ दिनों के अंदर 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई.

भूल भुलैया में कार्तिक के किरदार को लेकर था शक

जब पहली बार खबर सामने आई कि कार्तिक सुपरस्टार अक्षय कुमार की जगह भूल भुलैया फ्रैंचाइज़ी में उनकी जगह लेने जा रहे हैं, तो कईयों को शक था कि वो इस किरदार के साथ न्याय कर पायेंगे कि नहीं. लेकिन हर गणना को गलत साबित करते हुए भूल भुलैया 2 को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. जैसा कि कार्तिक को फिल्म में उनके परफॉरमेंस के लिए अपार प्रशंसा मिल रही है.

हाउसफुल में अक्षय की जगह लेंगे कार्तिक?

इसके बाद रिपोर्ट्स सामने आने लगीं कि 31 वर्षीय अभिनेता खिलाड़ी कुमार की जगह एक और सुपरहिट फ्रेंचाइजी – हाउसफुल में जगह लेंगे. इस बीच कमाल आर खान ने दावा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया उन्होंने लिखा, “मैं यहां पुष्टि करता हूं कि कार्तिक आर्यन हाउसफुल 5 करने जा रहे हैं जो अक्षय कुमार की फ्रेंचाइजी है. यहीं से अक्षय कुमार का अंत शुरू होता है. अक्की भाई आप बहुत अच्छे आदमी थे. उपरवाला आपको खुश रखे. कनाडा में मिलते हैं भाई.”

कार्तिक आर्यन ने दिया जवाब

अब कार्तिक आर्यन ने खुद इन अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन पर हमेशा के लिए विराम लगा दिया है. एक मीडिया रिपोर्ट का जवाब देते हुए प्यार का पंचनामा स्टार ने इसे “बेबुनियाद” करार दिया. उन्होंने ट्वीट में लिखा, “कोई मुझसे भी पूछेगा मेरी अगली फिल्म कौन-सी है. निराधार.”

Also Read: अजय देवगन के साथ हिंदी भाषा को लेकर हुई बहस पर किच्चा सुदीप ने दिया रिएक्शन, कहा-हम ऐसे शख्स हैं जो…
कार्तिक आर्यन की आनेवाली फिल्में 

बता दें कि, कार्तिक आर्यन के पास दिलचस्प प्रोजेक्ट्स का एक भंडार है. वह अल्लू अर्जुन स्टारर अला वैकुंठपुरमुलु के रीमेक में दिखाई देंगे. शहजादा नामक इस फिल्म में कृति सैनन भी हैं. कार्तिक के पास कैप्टन इंडिया और फ्रेडी भी हैं.

Next Article

Exit mobile version