11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्तिक आर्यन बोले- मुझे बस नंबर वन एक्टर बनना है, बताया- शहजादा में परेश रावल को थप्पड़ मारना क्यों था मुश्किल

कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा कल यानी 17 फरवरी को रिलीज होने वाली है. एक्टर ने अपनी इस फिल्म के बारे में खुलकर बात की. साथ ही अपरमिंग मूवीज को लेकर एक्टर ने बताया.

टिकट खिड़की पर लगातार एक के बाद एक सफल फ़िल्में दे रहे अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म शहजादा (Shehzada) इस शुक्रवार सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.यह पहला मौका होगा, जब कार्तिक रुपहले परदे पर लार्जर देन लाइफ किरदार निभाने जा रहे हैं. उनकी इस फिल्म और करियर पर उर्मिला कोरी की हुई बातचीत.

शहजादा आपकी पहली लार्जर देन लाइफ किरदार वाली फिल्म है, क्या आपने तय किया था कि अगली रिलीज इस तरह की कोई फिल्म होनी चाहिए?

मैंने सोचा हुआ था कि एक लार्जर देन लाइफ फिल्म करनी है. जिसमें ड्रामा, कॉमेडी, एक्शन सबकुछ हो, लेकिन ऐसी कोई स्क्रिप्ट ऑफर नहीं हो रही थी कि जिसमे सबकुछ हो, जब शहज़ादा ऑफर हुई तो लगा अरे इसमें तो सब है. फैमिली ड्रामा भी है, जिसमे इमोशनल सीन भी करने को है. मुझे इमोशनल सीन करने में मज़ा आता है. मेरी हर फिल्म इमोशनल ड्रामा होता ही है.जो लोगों को ज्यादा कनेक्ट करता है. मैंने बहुत सारा एक्शन किया है. यह पहली बार होगा, ज़ब मैंने इस तरह का एक्शन किया है, लेकिन आपको देखकर लगेगा नहीं. इसका श्रेय मैं निर्देशक रोहित और उनकी टीम को देना चाहूंगा.

आप रील लाइफ में किसका एक्शन पसंद करते हैं?

एक्शन में मुझे सलमान खान पसंद हैं. उनमे एक स्वैग है.

साउथ की फ़िल्में अब आसानी से हिंदी दर्शकों तक पहुंच रही है, ऐसे में इस फिल्म को क्या आप बहुत बड़ा रिस्क नहीं मानते हैं?

ये बनी है या नहीं. इस हिसाब से मैं स्टोरी को नहीं सुनता हूं. मैं अच्छी स्टोरी को करना चाहता हूं क्योंकि मैं अपने हिसाब से करता हूं. फिल्म के ट्रेलर में भी आपने देखा होगा. उसमे मेरा तड़का है.मेरा बिंदासपन आपको नज़र आएगा. शहज़ादा साउथ की फिल्म का हिंदी रिमेक है, लेकिन साउथ वाली फिल्म हिंदी भाषा में नहीं आयी है.यहां के दर्शकों के अनुसार कहानी में बहुत बदलाव भी हुआ है.

आपने साउथ वाली फिल्म देखी थी?

जब मुझे ये फिल्म ऑफर हुई , तो मुझे ये फिल्म दिखायी गयी थी .उसके बाद मैंने नहीं देखी, क्योंकि मुझे अपने हिसाब से चीज़ें करनी थी.आपकी तुलना अल्लू अर्जुनी से होने के लिए कितने तैयार है?

आपकी तुलना अल्लू अर्जुनी से होने के लिए कितने तैयार है?

जो है, वो है .मैं उसे चाहकर भी बदल नहीं सकता हूं

ट्रेलर में आप परेश रावल को थप्पड़ मार रहे हैं, कितना मुश्किल उस सीन को परफॉर्म करना था?

परेश सर ने आसान कर दिया था, उन्होंने कहा था कि बिंदास रह.सिर्फ किरदार के बारे में सोच और उसकी तरह ही परफॉर्म कर. आखिरकार ये एक्टिंग ही है.वैसे उन्होंने रिएक्शन इतने सॉलिड दिए कि वह सीन और अच्छा बन पड़ा है.. मैं बहुत थैंकफुल हूं कि मुझे ऐसा कोक्टर मिला, जिनसे मुझे बहुत सीखने को मिला.

आप लगातार भूषण कुमार के साथ फिल्म कर रहे हैं, क्या आपका एक कैम्प बन गया है ?

अपने आप में ये बन गया. दो तीन फ़िल्में अभी हमारी साथ में हो गयी.वो सफल भी हुई.एक कम्फर्ट लेवल तो बन गया है. इससे खुश भी हूं, लेकिन हम सब साथ में अपनी मेहनत से मिले हैं. किसी ने किसी की सिफारिश की है. आनेवाले वक़्त में मैं साजिद खान की फिल्म सत्यप्रेम की कथा कर रहा हूं, एक फिल्म कबीर खान के साथ हैं.उसके बाद अनुराग बासु के साथ आशिकी 3 है.

आपकी निर्देशक की कोई विश लिस्ट है और क्या आप काम के लिए अप्रोच करते हैं?

मेरी विश लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर संजय लीला भंसाली सर हैं.मुझे उनके साथ फ़िल्में करनी चाहिए.ऐसी बातें मैं पढ़ता रहता हूं . मैं भी करना चाहता हूं. वे जब भी मुझे किसी फिल्म के लिए बुलाएंगे.मैं खुशी -खुशी वो फिल्म करूंगा.जहाँ तक सामने से अप्रोच की बात है, तो मेरे डेट्स पूरी तरह से फुल हैं. अभी जो मेरे पास फ़िल्में हैं. मैं उन्हें खत्म करना चाहता हूं

दीपिका पादुकोण के साथ आपकी अच्छी बॉन्डिंग है,अक्सर साथ में फिल्म करने की चर्चा होती है?

हां हमको लेकर फिल्म की बात चलती रहती है, लेकिन अब तक कुछ दमदार ऑफर नहीं हुआ है.हमें साथ में फिल्म करना चाहिए, इसलिए कोई फिल्म नहीं कर सकता हूं. कुछ अच्छा ऑफर होना चाहिए, तो हमारे फैन्स खुश होंगे.

आपको फ्यूचर सुपरस्टार कहा जा रहा है?

नंबर्स तो यही बताते हैं, मैं चाहता हूं कि यह टैग बना रहे. मेरी पिछली फिल्म्स से ज्यादा मेरी अगली फिल्म कमाई करे. तभी ये चीज बरकरार रहेगी. पहले मेरा सपना था कि बस मेरी फिल्म हिट हो जाए. पंचनामा और पंचनामां 2 हिट हो गयी फिर सपना हुआ कि 100 करोड़ क्लब में मेरी फिल्म चली जाए, तो सोनू का टीटू की स्वीटी ने वो कर दिया. उसके बाद सपना था इससे बड़ी हिट,तो लुका छिपी हो गयी. फिर हुआ कि मेरी फिल्म भी 200 करोड़ क्लब में पहुंचे और भूल भूलैया 2 ने वो कर दिया. अच्छी बात …

आपके लिए सफलता का वेलिडेशन क्या है?

मुझे सारे वेलिडेशन चाहिए होते हैं.मैं तो बेझिझक बोलता हूं कि मुझे फोटो खिंचवाना भी पसंद है. जब लोग बार -बार मुझे सेल्फी, फोटोज मांगते हैं, तो मैं उसे भी बहुत एन्जॉय करता हूं.मुझे सबसे ज्यादा वेलिडेटेशन दर्शकों का चाहिए होता है और वो अब तक मिलता रहा है. उम्मीद करता हूं कि आगे भी वो मिलता रहे. मैंने बहुत सी ख्वाहिश रखी है और भगवान की दुआ से वो पूरी भी होती जा रही है.

आपका नाम आए दिन किसी ना किसी के साथ जुड़ता रहता है?

वो सब अफवाह है. मैं इतना ही कह सकता हूं कि मैं सिंगल हूं.

अभी शादियों का मौसम है, क्या घर से शादी करने का दबाव आता है?

अभी मैं शादी नहीं करना चाहता हूं. यह बहुत जल्दी हो जाएगा. अभी मैं पूरी तरह से अपना दिमाग़ अपने काम पर खर्च करना चाहता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें