Diwali 2022: क्या है कार्तिक आर्यन का दिवाली प्लान? जानें कहां और कैसे मनाएंगे एक्टर ये त्योहार

एक्टर कार्तिक आर्यन इस बार दिवाली पर क्या करने वाले है, इसे लेकर उन्होंने बात की है. एक्टर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'फ्रेडी' को लेकर सुर्खियों में है. इस मूवी में उनके साथ अलाया एफ है और इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है.

By Divya Keshri | October 16, 2022 11:14 AM
an image

Kartik Aaryan Diwali Plan: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी आने वाली रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘फ्रेडी’ को लेकर चर्चा में है. कार्तिक की पिछली मूवी ‘भूल भुलैया 2’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इस बीच एक्टर का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वो अपना दिवाली प्लान बताते दिख रहे है. तो चलिए आपको बताते है वो दिवाली पर क्या करने वाले है.

कार्तिक आर्यन का वीडियो

लेटेस्ट वीडियो में कार्तिक आर्यन ने अपने दिवाली प्लान का खुलासा किया है. वो वीडियो में अपने फैंस को दिवाली की बधाई देते है. साथ ही वो कहते है कि, मम्मी, पापा और बहन और कटोरी के साथ वो घर पर पूजा करेंगे. घर की साफ-सफाई करेंगे और शायद उन्हें नए कपड़े अपने माता- पिता से मिलने वाला है. बता दें कि कटोरी उनके डॉगी का नाम है.


‘फ्रेडी’ में कार्तिक आर्यन

एकता कपूर द्वारा निर्मित, फिल्म ‘फ्रेडी’ में कार्तिक आर्यन के साथ अलाया एफ है. फिल्म की आधिकारिक रिलीज डेट का अभी इंतजार है. इसके अलावा एक्टर फिल्म आशिकी 3 में भी नजर आएंगे. इसे लेकर उन्होंने कुछ दिन पहले ही अपने फैंस को अपडेट दिया था. बता दें आशिकी 2 सुपरहिट रही थी.

Also Read: Kartik Aaryan ने Europe से शेयर की लेटेस्ट फोटो, तसवीरों में देखें कैसे हॉलिडे एन्जॉय कर रहे एक्टर
आशिकी 3 को लेकर अनु कपूर ने कही थी ये बात

आशिकी की लीड एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने कार्तिक आर्यन को आशिकी 3 के कास्ट करने पर कहा था, कार्तिक सही लीड है या नहीं, यह उस किरदार से निर्धारित होगा जिसे निभाना है. मैं वास्तव में इस बारे में निश्चित नहीं हूं कि भूमिका क्या होगी या फिल्म की कहानी/स्क्रिप्ट क्या है. यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि यह कैसे बहता है.

कार्तिक आर्यन की फिल्में

वहीं, कार्तिक आर्यन के पास इस समय कई सारी फिल्में पाइमपाइन में है. इसमें ‘सत्यप्रेम की कथा’ है, जिसमें वो कियारा आडवाणी के साथ काम कर रहे है. इसके अलावा वह कृति सेनन के साथ ‘शहजादा’ में भी नजर आएंगे. यह फिल्म 10 फरवरी, 2023 को रिलीज होगी.

Exit mobile version