Kartik Purnima 2020 : इटखोरी (विजय शर्मा) : चतरा जिले के इटखोरी में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर मां भद्रकाली मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु पूजा करने पहुंचे. तीन धर्मों के संगम स्थल मां भद्रकाली मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भक्तों की काफी भीड़ लगी है. सुबह तीन बजे से ही लोग मंदिर में पहुंचने लगे. उत्तर वाहिनी मोहाने नदी में स्नान कर श्रद्धालुओं ने दीप दान किया.
Also Read: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1.31 लाख आवासों को स्वीकृति नहीं
चतरा जिले के इटखोरी में कार्तिक पूर्णिमा पर परंपरा व मान्यता के अनुसार श्रद्धालुओं ने मां भद्रकाली मंदिर परिसर स्थित उत्तर वाहिनी मोहाने नदी में स्नान कर दीप दान किया. उसके बाद मां भद्रकाली की पूजा अर्चना की. मंदिर में काफी भीड़ होने के कारण लोगों को कतारबद्ध प्रवेश कराया गया. इस दौरान माता का दर्शन करने की ही इजाजत दी गई. कोरोना का प्रकोप देखते हुए श्रद्धालुओं से सोशल डिस्टैंसिंग के अनुपालन का आग्रह किया गया.
Also Read: बिजली कंपनियों में 127.80 करोड़ की गड़बड़ी पर सीएजी को नहीं मिला जवाब
मां भद्रकाली मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी है. कई क्षेत्रों से लोग पूजा करने आये हैं. मंदिर परिसर जयकारे से गूंज रहा है. यहां पुरुषों से अधिक महिलाओं की भीड़ है. अहले सुबह से ही श्रद्धालु यहां पहुंचने लगे थे. इससे मंदिर परिसर का माहौल बदला-बदला सा है. भक्तिमय माहौल के बीच श्रद्धालु स्नान कर पूजा अर्चना करने में लगे हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra