18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kartik Purnima 2021: कार्तिक पूर्णिमा कब है?जानिए कार्तिक पूर्णिमा स्‍नान का शुभ मुहूर्त, न करें ये गलतियां

Kartik Purnima 2021: 19 नवंबर, शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा है. इस दिन ब्रम्‍ह मुहूर्त में स्‍नान करके सूर्य को अर्ध्‍य देने और दीपदान का विशेष महत्व है.

Kartik Purnima 2021: कार्तिक पूर्णिमा को प्रत्येक महीने की पूर्णिमा में सबसे ज्‍यादा पवित्र और अहम माना गया है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन दीपदान भी किया जाता है. विष्‍णु पुराण के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही भगवान विष्‍णु ने मत्‍स्‍यावतार लिया था. इस दिन पवित्र नदियों में स्‍नान करने की परंपरा है.

कार्तिक पूर्णिम को त्रिपुरारी पूर्णिमा भी कहा जाता है

कार्तिक पूर्णिमा को त्रिपुरारी पूर्णिमा भी कहा जाता है. ऐसी मान्‍यता है कि इसी दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर राक्षस का वध किया था इसलिए इसे त्रिपुरारी पूर्णिमा भी कहा जाता है. इस दिन दान-पुण्‍य करने का भी अत्यंत महत्व है. इस साल 19 नवंबर 2021 को कार्तिक पूर्णिमा है.

कार्तिक पूर्णिमा पर स्‍नान करने का शुभ मुहूर्त

कार्तिक पूर्णिमा पर स्‍नान करने का शुभ मुहूर्त 19 नवंबर 2021, शुक्रवार को ब्रम्‍ह मुहूर्त से दोपहर 02:29 तक है.

कार्तिक पूर्णिमा का महत्व

धर्म और ज्‍योतिष के मुताबिक कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्‍नान करके उगते सूर्य को अर्ध्‍य देने का विशेष महत्व है. इसके अलावा इस दिन दान-पुण्‍य करने से कई तरह के पापों से मुक्ति भी मिलती है. ज्योतिष के अनुसार यदि कुंडली में चंद्रमा कमजोर हो तो कार्तिक पूर्णिमा के दिन चावल का दान करने से लाभ होता है. इसके अलावा इस दिन दीपदान और तुलसी पूजा जरूर करनी चाहिए.

Also Read: Vivah Muhurat 2021-22: देवउठनी एकादशी से बजने लगेंगी शहनाइयां, जानें शादी के शुभ मुहूर्त

जानें कार्तिक पूर्णिमा के दिन क्या न करें

– कार्तिक पूर्णिमा के दिन किसी से बहस न करें. साथ ही इस दिन किसी को अपशब्‍द भी न कहें. चाहे कोई भी वजह हो खुद को कंट्रोल करें.

– कार्तिक पूर्णिमा के दिन नॉनवेज और शराब का सेवन गलती से भी न करें. ऐसा करने से कई तरह के अशुभ फल मिलते हैं.

-इस दिन किसी असहाय या गरीब व्‍यक्ति अपमान न करें . क्योंकि इस दिन गरीबों और असहायों की मदद और उन्हें दान देने से शुभ फल मिलते हैं.

– इस दिन नाखून और बाल नहीं काटें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें