झारखंड: कार्तिक पूर्णिमा पर ओड़िया समुदाय का ‘बोईत बंदाण’ उत्सव, नदी में छोड़ते हैं केले के छिलके से तैयार नाव

वर्षों पूर्व ओड़िया समुदाय के लोग कार्तिक पूर्णिमा के दिन से बड़े-बड़े नाव (पानी जहाज) पर सवार होकर वाणिज्य-व्यवसाय करने के लिए जाते थे. कार्तिक पूर्णिमा पर ‘बोईत बंदाण’ के दौरान लोग राज्य के प्राचीन समुद्री इतिहास को चिह्नित करने के लिए केले के पेड़ की छाल से बनी छोटी नाव पानी में छोड़ते हैं.