Bareilly : करवाचौथ पर सुसाइड, CBI के रिटायर्ड इंस्पेक्टर के बेटे और कारोबारी ने फंदे पर लटककर दी जान

बरेली में करवाचौथ पर दो युवकों ने फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी. पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2023 6:39 PM
an image

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में करवाचौथ के अगले दिन दो युवकों ने फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी.पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.इसके साथ ही एक मृतक के परिजनों ने ससुरालियों पर तमाम आरोप लगाए. शहर के इज्जतनगर थाना क्षेत्र की सनसिटी विस्तार कालोनी निवासी सीबीआई के रिटायर्ड इंस्पेक्टर मानसिंह शाहजहांपुर जनपद में सिक्योरिटी एजेंसी में अधिकारी के पद पर तैनात हैं.उ नके इकलौते पुत्र स्पर्श (31 वर्ष) ने गुरुवार को फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी. घटना के समय मानसिंह, और उनकी पत्नी अंजना सिंह शाहजहांपुर में थे. इस बारे में परिजनों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया, मगर, स्पर्श ने सुसाइड क्यों किया ?.इसकी पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.बताया जाता है कि मृतक की मां अंजना सिंह एक्ट्रेस हैं. बेटे की मौत से मां का रो रो कर बुरा हाल है.इंस्पेक्टर मानसिंह बरेली कोतवाली में भी तैनात रह चुके हैं.स्पर्श ने कुछ दिन पहले ही एक युवती से प्रेम विवाह किया था.


करवाचौथ पर मायके से नहीं आई पत्नी

बरेली देहात के भुता थाना क्षेत्र के गूगा गांव निवासी प्रमोद कुमार (24 वर्ष) बुधवार को करवाचौथ पर अपनी पत्नी को विदा कराने गया था.मगर, पत्नी को ससुरालियों ने विदा नहीं किया.वह रात में ही घर लौट आया.गुरुवार को उसने फांसी के फंदे पर झूलकर जान दे दी.मृतक के परिजनों ने बताया कि वह मिनी राइस प्लांट चलाता था.शादी दो वर्ष पूर्व पीलीभीत निवासी प्रीति देवी से हुई थी.प्रमोद के दादा बाबूराम ने बताया कि प्रमोद की पत्नी प्रीति देवी दो महीने पहले अपने मायके चली गई थी, जब प्रमोद प्रीति को लाने ससुराल गया, तो सास से झगड़ा हो गया.करवा चौथ पर भी पत्नी को न भेजने पर उसकी सास से दिन में भी काफी कहासुनी हुई.इसी सदमे में आकर प्रमोद ने ससुराल से लौटने के बाद अपने कमरे में रस्सी का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया.कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों ने आवाज देकर दरवाजा खटखटाया.परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा, तो उसका शव छत के कुंडे में रस्सी के फंदे पर लटक रहा था।यह देख परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक दो भाई हैं. मृतक के परिजनों का आरोप है कि सास और पत्नी के बीच विवाद करने की वजह से उनके बेटे ने जान दी है.उसकी एक बेटी भी है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Exit mobile version